बड़े आपदा से निबटने का केंद्र होगा पुलिस मुख्यालय का उपरी तलआधुनिक उपकरणों से लैस होगा केंद्र संवाददाता, पटनाराज्य में आतंकी हमला, युद्ध, आण्विक हमला, बमबारी, बायलोजिकल हमला जेसे आपदाओं से भी निबटने का इंतजाम होगा. देश में इस तरह की सुविधा से लैस बिहार पहला राज्य होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय आपदाओं से निबटने की पूरी तैयारी होगी. विपरित परिस्थिति में राज्य के मुख्यमंत्री इस केंद्र से प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकेंगे. यह केंद्र बन रहे आधुनिक पुलिस भवन के उपरी तल पर होगा. इस भवन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकार को सौंपा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस केंद्र के बनने से पुलिस भवन से जहां अपराध का नियंत्रण होगा, वहीं इस केंद्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर की आपदा से निबटना जायेगा. विभागीय आधिकारी ने बताया कि इस तरह के आपदाओं से निबटने के लिए पुलिस भवन को इस प्रकार बनाया गाया है कि विपरित परिस्थिति में इस भवन के छत पर हेलिकॉप्टर उतारा जा सकेगा. विपरित परिस्थिति से निबटने के लिए इस भवन में मुख्यमंत्री सहित आपदा से निबटने वाले संबंधित विभागों के प्रमुख की बैठक हो सकेगी. इसके लिए एक बड़ा मिटिंग हॉल बनेगा. इस भवन से मुख्यमंत्री प्रधामंत्री से संपर्क कर सकेंगे. इसके लिए इस भवन को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा. इनके लिए संचार और अन्य कार्य के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस भवन में सबके प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस केंद्र में आने वालों की सूची पूर्व से तैयार होगा. प्रवेश की अनुमति पूर्व से निर्धारित होगा. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि सुपर स्पेशिलीटी केंद्र विशेष आपदा की स्थिति में उपयोग होगा. इसे पुलिस भवन के निर्माण कार्य पूरा होते ही सुपरस्पेशिलीटी सेंटर बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. \\\\B
BREAKING NEWS
बड़े आपदा से निबटने का केंद्र होगा पुलिस मुख्यालय का उपरी तल
बड़े आपदा से निबटने का केंद्र होगा पुलिस मुख्यालय का उपरी तलआधुनिक उपकरणों से लैस होगा केंद्र संवाददाता, पटनाराज्य में आतंकी हमला, युद्ध, आण्विक हमला, बमबारी, बायलोजिकल हमला जेसे आपदाओं से भी निबटने का इंतजाम होगा. देश में इस तरह की सुविधा से लैस बिहार पहला राज्य होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय आपदाओं से निबटने की पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement