21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीन आठ घंटे बंद रहे झाउगंज व मारूफगंज फीडर की बिजली शताब्दी गुरुपर्व को ले विद्युत विभाग जुटा कार्य कराने में प्रतिनिधिपटना सिटी. शताब्दी गुरुर्पव की तैयारी विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को आठ घंटे तक बिजली बंद कर कार्य कराया गया. सुबह दस से […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीन आठ घंटे बंद रहे झाउगंज व मारूफगंज फीडर की बिजली शताब्दी गुरुपर्व को ले विद्युत विभाग जुटा कार्य कराने में प्रतिनिधिपटना सिटी. शताब्दी गुरुर्पव की तैयारी विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को आठ घंटे तक बिजली बंद कर कार्य कराया गया. सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक झाउगंज व मारूफगंज फीडर को बंद रख कर गुरुद्वारा से लेकर चमडोरिया के बीच में एलटी केबुल लगाने व चमडोरिया में लगे आरएमयू को चार्ज करने का कार्य किया गया. कार्यपालक अभियंता मृत्युजंय कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी कार्य कराने को लेकर बिजली बंद रखा जायेगा. बिजली बंद रहने के कारण दोनों फीडर से जुड़े दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली गुल रही. एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी तरकारी बाजार झाउगंज का ट्रांसफार्मर बंद रख कार्य कराया जायेगा. इधर शनिचरा पुल तोड़ने को ले बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडर की बिजली भी बंद रही. इस दौरान 11 हजार के हाईटेंशन तार को शिफ्ट कराने का काम किया गया. दोनों फीडर दोपहर 12 बजे से चार बजे तक बंद रख कार्य कराया गया. इस दौरान बिजली बंद रहने की वजह से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इधर लोहरवा घाट में डेड पड़े एरिया बंच केबुल नहीं बदले जाने की स्थिति में हाईटेंशन तार आपस में टकरा गये. जिससे अफरा-तफरी भी मच गयी थी. शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन की रूपरेखा होगी तय 349 वें गुरुपर्व में जुटेगे कमेटी के पदधारक व सदस्य संतों व संगतों के सहयोग से तय होगा कार्यक्रम देश भ्रमण पर निकलेगा नगर कीर्तनप्रतिनिधिपटना सिटी. सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले 350 वें शताब्दी गुरुपर्व की रूपरेखा व कार्यक्रम 349 वें गुरुपर्र्व में तय होगी. प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की मानें श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 349 वां ा्रकाशोत्सव पर्व 16 जनवरी 2016 को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. उसी समय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों के बीच बैठक कर शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन की रूपरेखा तय की जायेगी. इसमें संतों व संगतों का भी सहयोग लिया जायेगा. हालांकि शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन व प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पंच प्यारे के नेतृत्व में देश भ्रमण पर निकलने वाली नगर कीर्तन में दशमेश पिता के शस्त्र व महाराज से जुड़े वस्तुओं को रखा जायेगा. संभवत यह यात्रा सितंबर 2016 को आरंभ हो सकती है. जो देश भर का भ्रमण कर 2017 के गुरुपर्व के समय वापस लौटेगा. सड़क मार्ग से निकले नगर कीर्तन देश के जिस राज्य में जायेगी, उसी राज्य की भाषा में गुरु महाराज के जीवन दर्शन को प्रसारित किया जायेगा. तख्त साहिब पहुंच रही संगत प्रतिनिधिपटना सिटी. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में हाजिरी लगाने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य जगहों से सिख संगतों का जत्था पहुंच रहा है. सोमवार को भी लगभग 250 सिख संगत तख्त साहिब आया. तख्त साहिब पहुंचे संगत दरबार साहिब में मत्था टेकने के साथ ही कंगन घाट, बाल लीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग, सोनार टोली व गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में भी मत्था टेक गुरुघर का आशीष ले रहे है. लगभग डेढ़ हजार से अधिक संगत के तख्त साहिब पहुंचने के कारण कमरों की कमी से भी संगत को परेशानी हो रही है. क्योंकि अभी निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में संगत को परेशानी हो रही है. धरोहर से छेड़छाड़ का विरोध प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव समारोह को ले ऐतिहासिक चिमनी घाट में बने गंगा द्वार मेहराप पर स्थित कंगन घाट गुरुद्वारा के विकास व नया स्वरूप देने के लिए मेहराप तोड़ने का कार्य आरंभ किया गया है. जिसका पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने विरोध किया है. उन्होंने जारी बयान में कहा है कि पुरातत्व स्वरूप वाले पटना सिटी में ऐतिहासिक कला व संस्कृति के धरोहर को बगैर नुकसान पहुंचाये, विकास कार्य कराया जाये, ऐसा नहीं हुआ तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा और न्यायालय का शरण लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें