सूत्रों के अनुसार गेट के समीप ही लगे रिक्शा व ठेला पर बैठकर स्थानीय असामाजिक तत्व शराब पी रहे थे. इसी बीच उन लोगों के बीच मारपीट हो गयी. उसी जगह पर कुछ देर पहले ही आइजीआइएमएस के एमबीबीएस के छात्र अपनी बाइक लगा कर सड़क पर अपनी जरूरत के सामान खरीदने गये थे. वे लोग जब लौटे तो उन्होंने पाया कि शराब पीने के बाद मारपीट हो रही है. उन लोगों ने गार्ड चंदू शर्मा को मना करने के लिए कहा और खुद भी उन लोगों से कहा कि परिसर के अंदर मारपीट न करें. इस बात को लेकर वे लोग आपस में लड़ना छोड़ छात्रों व गार्ड से मारपीट करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में उनकी संख्या काफी बढ़ गयी. छात्रों ने कुछ देर तक प्रतिरोध किया, लेकिन टिक नहीं पाये. गार्ड व चार-पांच छात्रों को चोट आयी. उस समय वहां रणक्षेत्र का माहौल हो गया. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने दो बाइक में आग लगा दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसी बीच एयरपोर्ट थाने की गश्ती टीम वहां से गुजरी. पुलिस को देख सभी फरार हो गये.
Advertisement
आपस में कर रहे थे मारपीट, मना किया तो सबने मिल कर डॉक्टरों को ही पीटा
पटना : शास्त्रीनगर थाने के आइजीआइएमएस गेट पर रविवार की देर शाम स्थानीय असामाजिक तत्वों व आइजीआइएमएस के जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पथराव किया और संस्थान के गार्ड चंदू शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया. इसमें डॉक्टर रिितक मोहन और उत्तम समेत चार-पांच जूनियर डॉक्टर भी […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के आइजीआइएमएस गेट पर रविवार की देर शाम स्थानीय असामाजिक तत्वों व आइजीआइएमएस के जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पथराव किया और संस्थान के गार्ड चंदू शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया. इसमें डॉक्टर रिितक मोहन और उत्तम समेत चार-पांच जूनियर डॉक्टर भी घायल हो गये. साथ ही आसामाजिक तत्वों ने दो बाइक में आग लगा दी और आधा दर्जन वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी व शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष जमील असगर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले को नियंत्रित किया. पूरा मामला जब विधि व्यवस्था डीएसपी ने शांत कर दिया तो सचिवालय डीएसपी भी वहां पहुंचे.
सूत्रों के अनुसार गेट के समीप ही लगे रिक्शा व ठेला पर बैठकर स्थानीय असामाजिक तत्व शराब पी रहे थे. इसी बीच उन लोगों के बीच मारपीट हो गयी. उसी जगह पर कुछ देर पहले ही आइजीआइएमएस के एमबीबीएस के छात्र अपनी बाइक लगा कर सड़क पर अपनी जरूरत के सामान खरीदने गये थे. वे लोग जब लौटे तो उन्होंने पाया कि शराब पीने के बाद मारपीट हो रही है. उन लोगों ने गार्ड चंदू शर्मा को मना करने के लिए कहा और खुद भी उन लोगों से कहा कि परिसर के अंदर मारपीट न करें. इस बात को लेकर वे लोग आपस में लड़ना छोड़ छात्रों व गार्ड से मारपीट करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में उनकी संख्या काफी बढ़ गयी. छात्रों ने कुछ देर तक प्रतिरोध किया, लेकिन टिक नहीं पाये. गार्ड व चार-पांच छात्रों को चोट आयी. उस समय वहां रणक्षेत्र का माहौल हो गया. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने दो बाइक में आग लगा दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इसी बीच एयरपोर्ट थाने की गश्ती टीम वहां से गुजरी. पुलिस को देख सभी फरार हो गये.
आग नहीं बुझती तो जल जातीं आठ-दस बाइकें
अगर आग समय पर नहीं बुझती तो आठ-दस बाइक जल जाती. बताया जाता है कि एयरपोर्ट पुलिस पहुंची तो बाइक में आग लगी थी और उसी समय पुलिस ने बगल में हो रहे कंस्ट्रक्शन स्थल के पाइप से पानी डाल कर बुझा दिया.
हमेशा पीते हैं शराब, सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं
घटना की सूचना मिलने पर जब विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी वहां पहुंचे तो छात्रों ने उन्हें बताया कि अक्सर यहां ठेला व रिक्शा पर बैठकर असामाजिक तत्व शराब पीते हैं और आती-जाती महिलाओं से छेड़खानी की घटना को भी अंजाम देते हैं. इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कई बार सूचना भी दी गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement