निबंध लिखें, एक लाख का इनाम जीतें – अधिक-से-अधिक स्टूडेट्स कंपीटीशन में शामिल करने के लिए सीबीएसइ ने दिया इनाम का ऑफर संवाददाता, पटनाएक छोटा-सा कंपीटीशन स्टूडेंट्स को लखपति बना सकता है. अधिक-से-अधिक स्टूडेंट्स सीबीएसइ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हों, इसके लिए सीबीएसइ ने इनाम की राशि कई गुणा बढ़ा दी है. पहली बार सीबीएसइ की ओर से रिपब्लिक डे पर एक एस्से कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है. कंपीटीशन में हर क्लास के लिए अलग-अलग टाॅपिक दिया गया है. छह दिनों तक चलनेवाले एस्से कंपीटीशन का रिजल्ट 26 जनवरी को निकाला जायेगा. इसमें जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा, उन्हें सर्टिफिकेट के अलावा इनाम के तौर पर पैसे दिये जायेंगे. इनाम के तौर पर राशि 50 हजार से एक लाख रुपये तक रखी गयी है.10 से 16 जनवरी तक होगा आयोजनएस्से कंपीटीशन का आयोजन स्कूलों में 10 से 16 जनवरी तक करने का निर्देश सीबीएसइ ने दिया है. कंपीटीशन के बाद हर स्कूल चुने हुए एस्से को सीबीएसइ को भेजेगा. सीबीएसइ द्वारा हर केटेगरी से टॉप पांच एस्से को चुना जायेगा. बोर्ड ने निर्देश दिया है कि हर एस्से स्कूल से एटेस्टेड होना चाहिए. साथ में स्टूडेंट का एड्रेस, नाम, स्कूल का नाम, एस्से की टाइटल आदि एस्से के ऊपर वाले पेज पर लिखा होना चाहिए.ये हैं टॉपिक्सपहले से चौथे तक- मैं अपने देश को कैसा बनाना चाहता हूं – हमारा स्कूल एक हैप्पी प्लेस हो, इसके लिए क्या कर सकते हैं- देश के नागरिक होने के नाते हमारी ड्यूटी क्या है – हमारी छोटी क्या भूमिका हो, जो हमें दूसरे से बड़ा बनाती है नोट – 150 से 200 शब्दों में लिखना है पांचवीं से आठवीं तक – हमारे अच्छे काम पर हमारी सोसाइटी निर्भर है – डेमोक्रेटिक सोसायटी की भूमिका और महत्व के बारे में बताएं- नागरिकों की जिम्मेवारी और कर्तव्य – सोसायटी का सच्चा हीरो कौन है नोट – 200 से 300 शब्दों में लिखना है नौवीं से 12वीं तक – हम खुद को कैसे समाज का हीरो बना सकते हैं- वोट देने का अधिकार हमारा मूल अधिकार है, इसको लेकर समाज को कैसे अवेयर करेंगे – देश के स्वतंत्र होने के बाद नागरिक के तौर पर हमारी भूमिका कैसे चेंज हो गयी है – कम्यूनिटी को चलाने के लिए हम क्या कर सकते हैंनोट – इसे लिखने के लिए 300 से 400 शब्द होने चाहिए कंपीटीशन की मुख्य बातें – एस्से कंपीटीशन में क्लास वन से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे – हर क्लास के लिए अलग-अलग टॉपिक दिया गया है – स्टूडेंस्स अपने एस्से की स्कैन कॉपी को इ-मेल के माध्यम से बोर्ड को भेजेंगे – बोर्ड ने एस्से rdcompetition2016@gmail.com पर भेजने को कहा है- हर केटेगरी से 25 इंट्री को चुना जायेगा- इसका रिजल्ट 26 जनवरी, 2016 काे सीबीएसइ की वेबसाइट पर आयेगा – सर्टिफिकेट्स के अलावा 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का इनाम दिया जायेगा – इनाम के तौर पर क्लास वन से चौथी तक 50 हजार, क्लास पांचवीं से आठवीं तक 75 हजार और नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को एक लाख रुपये इनाम के रूप में मिलेगा.
BREAKING NEWS
निबंध लिखें, एक लाख का इनाम जीतें
निबंध लिखें, एक लाख का इनाम जीतें – अधिक-से-अधिक स्टूडेट्स कंपीटीशन में शामिल करने के लिए सीबीएसइ ने दिया इनाम का ऑफर संवाददाता, पटनाएक छोटा-सा कंपीटीशन स्टूडेंट्स को लखपति बना सकता है. अधिक-से-अधिक स्टूडेंट्स सीबीएसइ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हों, इसके लिए सीबीएसइ ने इनाम की राशि कई गुणा बढ़ा दी है. पहली बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement