पटना: राज्य सरकार सूबे के 24 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बना रही है. इसको लेकर सोमवार को इन कॉलेजों के प्राचार्यो की बैठक हुई. बैठक में सभी कॉलेजों ने शिक्षा विभाग को डीपीआर दी.
जेडी वीमेंस कॉलेज में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ सीताराम सिंह ने प्राचार्यो से डीपीआर ली. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इन कॉलेजों का विकास किया जायेगा. सभी कॉलेजों को चार-चार करोड़ की राशि दी जायेगी. नया भवन बनाने के साथ ही पुराने भवनों के जीर्णोद्धार की योजना है.
पांच साल की इस योजना में सूबे के शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए जिलों में 24 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बनाया जाना है. मॉडल कॉलेजों में मुख्य रूप से कॉलेज का मुख्य भवन, क्लास रूम, लाइब्रेरी, लेबोलेटरी, कंप्यूटर सिस्टम, शौचालय, ऑडोटोरियम, कैंटीन और कैंपस तैयार करना है. प्राचार्यो से मिली डीपीआर का शिक्षा विभाग समीक्षा करेगा, उसके बाद कॉलेजों को निर्माण कार्य के लिए राशि दी जायेगी.