19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में शीतलहर का खतरा 48 घंटे का अलर्ट जारी

मौसम : 6.1 डिग्री पर पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान, शीतलहर का खतरा दिन में तापमान अिधक होने के कारण लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है पटना : राजधानी का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इस वजह से लोगों को रात में कनकनी वाली ठंड का अहसास हुआ. […]

मौसम : 6.1 डिग्री पर पहुंचा शहर का न्यूनतम तापमान, शीतलहर का खतरा
दिन में तापमान अिधक होने के कारण लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हो रहा है
पटना : राजधानी का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इस वजह से लोगों को रात में कनकनी वाली ठंड का अहसास हुआ. जबकि, दिन में अच्छी धूप खिली रही. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की और गिरावट हो सकती है.
लेकिन, दिन में आकाश साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वहीं दूसरी ओर, मौसम विज्ञान केंद्र ने न्यूनतम तापमान में और गिरावट को लेकर 48 घंटे के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र भेजा गया है, ताकि देर रात आमलोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की जा सके.
यहां पहुंच रही शिमला की पछुआ हवा
शिमला की ओर से पछुआ हवा
बिहार तक पहुंच रही है, जिसका असर दिन में भी रहता है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शाम से ही लोगों को कनकनी का अहसास होने लगेगा. फिलहाल जम्मू-कश्मीर और शिमला में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है. वहां बर्फबारी हो रही है. इन सबका असर बिहार तक पहुंच गया है.
शीतलहर का असर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी. अगर ऐसा होगा, तो शाम सात बजे से सुबह सात बजे या फिर जब तक कड़ी धूप नहीं खिलेगी तब तक शीतलहर का असर रहेगा. शीतलहर का असर रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक ज्यादा होगा. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पारे का उतार-चढ़ाव
तारीख अधिकतम न्यूनतम
21 22.4 8.9
22 23.1 10.2
23 24.0 9.5
24 23.0 9.2
25 22.0 8.4
दिसंबर में सबसे ठंडा िदन
साल सबसे कम
2009 6.4 (27 दिसंबर)
2010 6.9 (26 दिसंबर)
2011 5.5 (25 दिसंबर)
2012 4.4 (30 दिसंबर)
2013 8.4 (26 दिसंबर)
पूर्वानुमान
दिन का तापमान अभी सामान्य रहेगा और धूप खिलेगी. बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, रात के तापमान में एक डिग्री की और गिरावट होने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान गिरने से आपदा प्रबंधन विभाग को 48 घंटे के लिए अलर्ट किया गया है. जिस तरह से रात का मौसम बदल रहा है उससे शीतलहर की संभावना बढ़ गयी है. शनिवार को धूप रहने के बाद भी लोगों को कनकनी का अहसास हुआ. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे पहुंच गया है.
आरके गिरी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें