बदला 10वीं और 12वीं का मार्किंग स्कीम – सब्जेक्टवाइज मार्किंग स्कीम पहुंची स्कूलों में संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 की होनेवाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के मार्किंग स्कीम में परिवर्तन किया है. परिवर्तन मार्किंग स्कीम को स्कूलों में भेजा जा रहा है. बोर्ड परीक्षा होने के बाद आंसर कॉपी का इवैलुएशन इस बार इसी मार्किग स्कीम पर किया जायेगा. सीबीएसइ ने मार्किंग स्कीम को पूरा प्रैक्टिकल रूप में बनाया है. इससे इवैलुएशन में टीचर्स को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. मार्किंग स्कीम की होगी जांच सीबीएसइ इस बार मार्किंग स्कीम की जांच भी करेगा. इवैलुएशन के बाद रेंडमली आंसर कॉपी को निकाला जायेगा. इन काॅपियों को सीबीएसइ रीजनल आॅफिस भेजा जायेगा. इस कॉपियों की एक्सपर्ट के माध्यम से रेंडमली जांच होगी. इसमें देखा जायेगा कि बोर्ड द्वारा दिये गये मार्किंग स्कीम को फॉलो किया गया है या नहीं. 10वीं बोर्ड के स्कूल बेस्ड बोर्ड और बोर्ड बेस्ड बोर्ड दोनों के लिए अलग-अलग मार्किंग स्कीम निकाला गया है. स्टेपवाइज देखें उदाहरणसीबीएसइ ने स्टेपवाइज मार्किंग में भी बदलाव किया है. स्टेप वाइज में इस बार उदाहरण को देखने का निर्देश दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने आंसर लिखने में एग्जामपल का इस्तेमाल किया है, उनकी मार्किंग बेहतर करने का निर्देश मिला है. स्टेपवाइज आंसर में यदि स्टूडेंट्स ने एग्जामपल देकर उत्तर लिखा हो, तो यह स्टूडेंट का एक्स्ट्रा एफर्ट होगा. इसके लिए स्टूडेंट को एक्स्ट्रा मार्क्स दिये जायेंगे. प्रश्नपत्र के साथ बतायी मार्किंग स्कीमसीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं दोनों के लिए मार्किंग स्कीम निकाला है. हर विषय के प्रश्नपत्र के साथ मार्किंग स्कीम को बताया है. किस प्रश्न का उत्तर स्टूडेंट ने किस तरह से दिया है. हर प्रश्न के उत्तर में मार्किंग स्कीम को कैसे उपयोग करना है, इसे भी इस बार सीबीएसइ ने बताया है.मार्किंग स्कीम सभी स्कूलों को इवैलुएशन को लेकर भेजी जा रही है. इसी के आधार पर इवैलुएशन का काम होता है. इस बार काफी क्लियर करके मार्किंग स्कीम को समझाया गया है. मार्किंग स्कीम का सही से उपयोग टीचर्स करें, इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ
BREAKING NEWS
बदला 10वीं और 12वीं का मार्किंग स्कीम
बदला 10वीं और 12वीं का मार्किंग स्कीम – सब्जेक्टवाइज मार्किंग स्कीम पहुंची स्कूलों में संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने 2016 की होनेवाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के मार्किंग स्कीम में परिवर्तन किया है. परिवर्तन मार्किंग स्कीम को स्कूलों में भेजा जा रहा है. बोर्ड परीक्षा होने के बाद आंसर कॉपी का इवैलुएशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement