मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा अब जैमर के पहरे में- बीसीइसीइ ने लिया फैसला, मुख्य परीक्षा में लगाये जायेंगे जैमर संवाददाता, पटनाबिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रांस देनेवाले अभ्यर्थियों पर इस बार जैमर का भी पहरा होगा. कदाचार करनेवाले अभ्यर्थी जैसे ही मोबाइल या ब्लूट्रूथ का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें तुरंत पकड़ा जा सकेगा. इसकी तैयारी अभी से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) ने करनी शुरू कर दी है. 2016 की मेडिकल और इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा में इसे शुरू किया जायेगा. वहीं 2017 की बीसीइसीइ मेडिकल और इंजीनियरिंग की पीटी की परीक्षा में जैमर लगाया जायेगा. तुरंत पकड़ में आ जायेंगे अभ्यर्थी बिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षा हर साल विवादित रहती है. एंट्रांस परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने और ब्लूट्रूथ के इस्तेमाल का आरोप भी बीसीइसीइ पर लगता रहा है. इसकाे देखते हुए इस बार जैमर की सुविधा तमाम परीक्षा केंद्रों पर दी जायेगी. हर परीक्षा केंद्र के हर कमरे में जैमर लगाया जायेगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन बीसीइसीइ के मेडिकल और इंजीनियरिंग की पीटी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होती है. वहीं मुख्य परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में ली जाती है. इसके लिए आवेदन की तिथि जल्द घोषित की जायेगी. बीसीइसीइ की मानें तो जनवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन के लिए तिथि निकाली जायेगी. 70 हजार पीटी और 22 हजार मुख्य परीक्षा मेंबीसीइसीइ की परीक्षा में हर साल लगभग 70 हजार अभ्यर्थी पीटी में शामिल होते हैं. इनमें से लगभग 20 से 22 हजार अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा तक पहुंच पाते हैं. इसके बाद कुछ अभ्यर्थी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी छंट जाते हैं. बिहार के तमाम मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी सीटों पर एआइपीएमटी के अभ्यर्थी का नामांकन लिया जाता है. इसके बाद बची हुई सीटों पर बीसीइसीइ में सफल हुए अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जाता है. जैमर का इस्तेमालबीसीइसीइ की दो बार परीक्षा ली जाती है. इस बार बीसीइसीइ की मुख्य परीक्षा में जैमर लगाया जायेगा. इस बार मुख्य परीक्षा और अगले साल से पीटी की परीक्षा भी जैमर के बीच ली जायेगी. अनिल कुमार सिन्हा, अोएसडी, बीसीइसीइ
BREAKING NEWS
मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा अब जैमर के पहरे में
मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा अब जैमर के पहरे में- बीसीइसीइ ने लिया फैसला, मुख्य परीक्षा में लगाये जायेंगे जैमर संवाददाता, पटनाबिहार मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रांस देनेवाले अभ्यर्थियों पर इस बार जैमर का भी पहरा होगा. कदाचार करनेवाले अभ्यर्थी जैसे ही मोबाइल या ब्लूट्रूथ का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें तुरंत पकड़ा जा सकेगा. इसकी तैयारी अभी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement