बाढ़ : सहायक पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में पुलिस ने टाल क्षेत्र के डुमरिया गांव में शनिवार की देर रात छापेमारी कर कई कांडों के वांछित आरोपित देवी यादव को एक पिस्तौल तथा 14 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के समक्ष उसने अपराध के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष एसके प्रसाद तथा अवर निरीक्षक देवकांत वर्मा भी मौजूद थे. एएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया गांव में देवी यादव के घर पर हथियारबंद लोगों का जमावड़ा हो रहा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और तलाशी अभियान शुरू किया. हालांकि, दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि इस दौरान कई अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस के अनुसार देवी यादव पर हत्या, गोलीबारी और प्राणघातक हमले के चार मुकदमे दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है.