35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधा के साथ खुला द फिटनेस मंत्रा जिम

वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधा के साथ खुला द फिटनेस मंत्रा जिमवर्कआउट के साथ पावर योगा, एरोबिक्स की भी है सुविधाग्राहकों को दिया जा रहा है विशेष ऑफरलाइफ रिपोर्टर पटनावर्कआउट और बॉडी को फिट रखने वालों के लिए शहर में वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाओं से लैस द फिटनेस मंत्रा जिम की शुरूआत हुई है. इस जिम का उद्घाटन […]

वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधा के साथ खुला द फिटनेस मंत्रा जिमवर्कआउट के साथ पावर योगा, एरोबिक्स की भी है सुविधाग्राहकों को दिया जा रहा है विशेष ऑफरलाइफ रिपोर्टर पटनावर्कआउट और बॉडी को फिट रखने वालों के लिए शहर में वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाओं से लैस द फिटनेस मंत्रा जिम की शुरूआत हुई है. इस जिम का उद्घाटन शुक्रवार को अरविंद कुमार श्रीवास्‍तव, मो जुनां, राजेंद्र प्रसाद और वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिम की डायरेक्‍टर प्रीति श्रीवास्‍तव, एम मलिक और रोहित रंजन ने बताया कि यह जिम राजधानी पटना में एक अलग तरह का जिम है, जहां लोगों को वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं मिलेंगी. उन्‍होंने बताया कि हमने राजधानीवासियों को अपने जिम में एरोबिक्स, पावर योगा के अलावा मेडिटेशन की सुविधा भी लेकर आए हैं, त‍ाकि फिटनेस में कोई कमी न रहे. इसके अलावा जिम की सबसे अलग खासियत यह है कि यहां डांस के साथ फिट रहने की भी सुविधा बताई जाएगी. साथ ही जिम में हमने स्‍टीम और सोना बाथ की सुविधाएं भी उपलब्‍ध करवाई ह‍ै ताकि इन सब के लिए लोगों को अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़े. यह सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्‍ध होंगी. डायरेक्टर प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि जिम में ग्राहकों को विशेष छूट भी दिया जा रहा है. इसके तहत प्रवेश शुल्‍क ऑपनिंग में 30 प्रतिशत की छूट रखी है, जो कि एक महीना और एक साल तक वैध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें