पटना सिटी : घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में 48 वर्षीय महिला मरी हुई मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज मुहल्ले की है.
थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शरीफागंज मुहल्ला में रहनेवाले ट्रैक्टरचालक राम दयाल राय की 48 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी की लाश गुरुवार की सुबह घर के थोड़ी दूर पर मिली है.
महिला के गले पर निशान है, जिससे यह प्रतीक होता है कि महिला की गला दबा कर हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि वह बुधवार की रात से गायब थी. सुबह में घर के थोड़ी दूर पर लाश पड़ी थी. पुलिस के अनुसार परिवारवाले लाश को उठा कर घर ले गये और फिर सूचना दी़