22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी वद्यिालयों का बढ़ावा खतरनाक

निजी विद्यालयों का बढ़ावा खतरनाकपटना. ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से दलित विकास अभियान समिति, ईस्ट-वेस्ट वॉलेंटरी फोरम फॉर एजुकेशन द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम-दलितों के संदर्भ विषय पर गुरुवार को परिसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो विनय कंठ ने कहा कि सरकार निजी विद्यालयों को बढ़ावा दे रही […]

निजी विद्यालयों का बढ़ावा खतरनाकपटना. ऑक्सफैम इंडिया के सहयोग से दलित विकास अभियान समिति, ईस्ट-वेस्ट वॉलेंटरी फोरम फॉर एजुकेशन द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम-दलितों के संदर्भ विषय पर गुरुवार को परिसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो विनय कंठ ने कहा कि सरकार निजी विद्यालयों को बढ़ावा दे रही है, जो बहुत ही खतरनाक है. आलम यह है कि सरकारी विद्यालयों में कमजोर अथवा दलित समुदाय के बच्चे ही पढ़ रहे हैं. उन्होंने ज्योतिबा फूले की चर्चा करते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय अंग्रेजों ने खोला था, तो दूसरा ज्योतिबा फूले ने स्थापित किये थे. प्रो डेजी नारायण ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में किये प्रावधान को सही से लागू नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर सामाजिक संगठनों को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है. जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक श्रीकांत ने कहा कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था दलितों के लिए अर्याप्त है. दलितों की शिक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. इस मौके पर दलित विकास अभियान समिति के निदेशक धर्मेंद्र कुमार, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद बिकल के साथ साथ सतीश कुमार सिंह, संजय सिन्हा, पंकज श्वेतांक, प्रिया सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें