27 से खगौल गुमटी पर बंद होगा परिचालन खगौल-दानापुर आरओबी के फोर लेन का निर्माण कार्य होगा शुरूयातायात के दबाव को देखते हुए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था संवाददाता, पटना खगौल-दानापुर आरओबी के फोर लेन निर्माण कार्य को लेकर खगौल गुमटी (एलसी 35) पर परिचालन 27 दिसंबर से बंद हो जायेगा. निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर दानापुर मंडल के वरीय रेल अभियंता (समन्वय) ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल से इसको लेकर अनुरोध किया था, जिस पर सहमति मिल गयी है. आरओबी का निर्माण पूरा होने पर फुलवारी और दानापुर के बीच यातायात परिचालन सुचारू हो सकेगा तथा जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी.जाम से निबटने को किये गये वैकल्पिक उपायखगौल गुमटी बंद होने से होने वाली जाम की समस्या से निबटने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम भी किये हैं. डीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक एसपी व दानापुर एसडीओ को यातायात परिचालन में होने वाली परेशानी को दूर करने तथा लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.ये होंगे वैकल्पिक रूट – अनिसाबाद से बिहटा की ओर जाने वाले ट्रक अनिसाबाद, फुलवारी, बाल्मी, नौबतपुर होते हुए जायेगी. – बिहटा से आने वाले ट्रक शिवाला, दानापुर, सगुना मोड़, रूपसपुर पुल के नीचे से दाहिने नहर के किनारे होते हुए एलसी 35 रेलवे फाटक से नये ओवरब्रिज होते हुए फुलवारी आयेगी और फिर अनिसाबाद से न्यू बाइपास हाेते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेगी. गुमटी पर बने आरओबी पर ट्रकों का परिचालन वन वे (रूपसपुर से फुलवारी) होगा. \\\\B
BREAKING NEWS
27 से खगौल गुमटी पर बंद होगा परिचालन
27 से खगौल गुमटी पर बंद होगा परिचालन खगौल-दानापुर आरओबी के फोर लेन का निर्माण कार्य होगा शुरूयातायात के दबाव को देखते हुए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था संवाददाता, पटना खगौल-दानापुर आरओबी के फोर लेन निर्माण कार्य को लेकर खगौल गुमटी (एलसी 35) पर परिचालन 27 दिसंबर से बंद हो जायेगा. निर्माण कार्य में तेजी लाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement