बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिले के हिलसा जेल में बंद कैदी ने आज सुबह अपने शरीर पर केरोसिन छिडकने के बाद आग लगाकर आत्मदाह करने वाले कैदी की इलाज के दौरान पटना मेडिकल कॅालेज अस्पताल में मौत हो गयी.
जिलाधिकारी बी कार्तिके ने बताया कि आत्मदाह करने वाले कैदी का नाम अजय चौधरी है. उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि 28 मई 2011 को एक किरायेदार की पत्नी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार उंगारी थाना अंतर्गत कन्हैयागंज गांव निवासी चौधरी हिलसा जेल में बंद था. उन्होंने बताया कि पारिवारिक उलझनों को लेकर आज सुबह जेल के भीतर अपने उपर केरोसिन छिडककर आत्मदाह करने के दौरान गंभीर रुप से झुलस गया था.