कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के निर्माण पर एडीबी जनवरी में लेगा निर्णयबिहार राज्य पथ विकास निगम ने भेजा प्रस्तावसंवाददाता,पटनागंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल का निर्माण संबंधी प्रस्ताव एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) को भेज दिया गया. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने प्रस्ताव में पुल निर्माण से संबंधित तथ्यों को भेजा है. निगम द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर एडीबी द्वारा अगले साल जनवरी के प्रथम सप्ताह में निर्णय लिये जाने की संभावना है. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने पुल निर्माण के लिए फाइनेंशियल बीड में शामिल तीन कंपनियों का ब्योरा भेजा है. फाइनेंशियल बीड में कोरिया की कंपनी देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड कोरिया व इंडिया की कंपनी एल एंड टी संयुक्त रूप से सबसे लाेयेस्ट (एल-वन) रही है. निगम द्वारा भेजे जानेवाले प्रस्ताव पर एडीबी को निर्णय लेना है. एडीबी के नाॅर्म्स के अनुसार सारे कार्य होंगे. इसलिए, बिहार राज्य पथ विकास निगम ने सभी तथ्यों से संबंधित प्रस्ताव एडीबी को भेजा है. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एडीबी को भेजे जानेवाले प्रस्ताव पर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक निर्णय होगा. इसके बाद कांट्रैक्टर के साथ सारी प्रक्रिया पूरी कर पुल निर्माण कार्य शुरू होगा. सूत्र ने बताया कि पुल निर्माण के लिए एडीबी से 3000 करोड़ लोन मिलेंगे. इसके अलावा बिहार सरकार अपने संसाधन से दो हजार करोड़ राशि मुहैया करायेगी. कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच 9.76 किलोमीटर पुल का निर्माण होना है. 13 किलोमीटर एप्रोच रोड का भी निर्माण होगा.
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के नर्मिाण पर एडीबी जनवरी में लेगा नर्णिय
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल के निर्माण पर एडीबी जनवरी में लेगा निर्णयबिहार राज्य पथ विकास निगम ने भेजा प्रस्तावसंवाददाता,पटनागंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल का निर्माण संबंधी प्रस्ताव एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) को भेज दिया गया. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने प्रस्ताव में पुल निर्माण से संबंधित तथ्यों को भेजा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement