एमबीए में एडमिशन की तारीख घाेषितबीआइटी के सभी कैंपसों के लिए होगा एडमिशनजनवरी से होगा ऑनलाइन आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाबिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी कैंपसों के लिए फुल टाइम मैनेजमेंट में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सत्र 2016-17 के लिए होने वाले इस प्रोग्राम में बीआइटी पटना के साथ मेसरा, इलाहाबाद, जयपुर, काेलकाता, नोएडा और रांची सिटी सेंटर के लिए एडमिशन लिया जायेगा. इस बारे में अन्य सभी जरूरी जानकारी बीआइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. ज्ञात हो कि इस काेर्स की शुरूआत 1980 में की गयी थी. इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स के स्कील को मैनेजमेंट प्रोफेशनल के आधार पर तैयार किया जाता है.सभी स्कोर होंगे एक्सेप्टइस प्रोग्राम के तहत कैट 2015, जैट 2016, सीमैट 2016 और मैट सितंबर 2015, दिसंबर 2015 और फरवरी 2016 के स्कोर को एक्सेप्ट किया जायेगा. इसके अंतर्गत कैट 2015 और जैट 2016 में परसेंटाइल 40 होगा. इन दोनों में ही एससी और एसटी के लिए स्कोर 35 होगा. वहीं सीमैट 2016 में जेनरल के लिए 40 और एससी, एसटी के लिए ओवरऑल परसेंटाइल 35 होगा. मैट मैट सितंबर 2015, दिसंबर 2015 और फरवरी 2016 के लिए जेनरल के लिए 320 होगा जबकि एससी, एसटी के लिए स्कोर 280 होगा.जनवरी से होगा आवेदनइस काेर्स के लिए जनवरी के पहले वीक से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार वेबसाइट पर दिया गया ऑनलाइन लिंक जनवरी 2016 से एक्टिवेट होगा. इस कोर्स में जीडी और पीआइ में परफॉर्मेंस के आधार पर चयन होगा.
BREAKING NEWS
एमबीए में एडमिशन की तारीख घोषित
एमबीए में एडमिशन की तारीख घाेषितबीआइटी के सभी कैंपसों के लिए होगा एडमिशनजनवरी से होगा ऑनलाइन आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाबिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभी कैंपसों के लिए फुल टाइम मैनेजमेंट में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सत्र 2016-17 के लिए होने वाले इस प्रोग्राम में बीआइटी पटना के साथ मेसरा, इलाहाबाद, जयपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement