22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन बालू से होती है संगत को परेशानीपटना सिटी. गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा आनेवाले सिख संगतों को बालू से परेशानी होती है. ऐसे में बालू को उस स्थल से हटाया जाये, इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से एक आवेदन अनुमंडल प्रशासन को दिया गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह को सौंपे […]

पटना सिटी की खबरें तीन बालू से होती है संगत को परेशानीपटना सिटी. गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा आनेवाले सिख संगतों को बालू से परेशानी होती है. ऐसे में बालू को उस स्थल से हटाया जाये, इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से एक आवेदन अनुमंडल प्रशासन को दिया गया. एसडीओ योगेंद्र सिंह को सौंपे ज्ञापन में प्रबंधक कमेटी के लोगों ने कहा है कि बाजार समिति रोड व परिसर में बालू कारोबारियों ने अवैध ढंग से बालू रख छोड़ा है, जो उड़ता है, जिस कारण श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा गुरु के बाग आने-जाने में परेशानी होती है. ऐसे में वहां से बालू हटवाने की व्यवस्था की जाये. एसडीओ ने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है, जबकि अगले माह ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 349 वां प्रकाशोत्सव समारोह 14 से 16 जनवरी के बीच मनाया जायेगा. सेतु व एनएच पर सरकते रहे वाहन पटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों के सरकने का सिलसिला लगातार कायम है. मंगलवार को भी यात्री व मालवाहक वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में एनएच पर वाहनों के सरकने का सिलसिला बना रहा. दरअसल एक तरफ छोटे-बड़े यात्री व मालवाहक वाहनों का दबाव व दूसरी ओर ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन के साथ मालवाहक वाहनों को यात्री वाहन के आगे निकालने के लिए रोके जाने से यह स्थिति बन रही थी. सेतु पर वाहन सरकने का सिलसिला वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर बना था, जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गया था. इधर, गांधी सेतु पर टूटी वाहनों की रफ्तार का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस व पटना -मसौढ़ी मार्ग पर भी कायम था.पोषाहार में अनियमिता, दुकानदार को कारण बताओ नोटिसपटना सिटी. अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को फतुहा के आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान पोषाहार वितरण में अनियमितता पायी गयी. एसडीओ ने बताया कि कुछ केंद्रों पर तो पोषाहार बंटा ही नहीं है. ऐसे केंद्रों को चिह्नित कर सेविका से कारण पृच्छा करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दरम्यान ही रास्ते में एक राशन दुकान को बंद देख कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. इस पर लोगों ने बताया कि दुकानदार अनियमित राशन वितरण करता है. मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दुकानदार से कारण पृच्छा करने का आदेश दिया, जिसमें 24 घंटे के अंदर जवाब देने का कहा गया है. एसडीओ ने बताया कि आगे भी अभियान चलाया जायेगा. जुलूस को ले प्रशासनिक तैयारी पटना सिटी. मोहम्मद साहिब की जयंती पर बुधवार को निकलनेवाले जुलूस-ए-मोहम्मदिया को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि जुलूसवाले मार्ग व आयोजन स्थल पर साफ-सफाई करायी गयी है. जुलूस में एंबुलेंस व पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें