28 को चुने जायेंगे मिस्टर एंड मिस पटनामिलर हाइ स्कूल में होगा ग्रैंड फिनालेलाइफ रिपोर्टर पटनाइस मॉडर्न जमाने में हर कोई मॉडल बनना चाहता हैं. पटना में भी कई लोग मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. इन्हीं बातों पर गौर करते हुए अब अपने शहर में मिस्टर एंड मिस पटना का मॉडलिंग कंपीटीशन आयोजित हो रहा है. इस बात की जानकारी सेंट्रल मॉल स्थित फोक्स एंड पिंस में मिली. यहां मंगलवार को रेड रतीज द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें मिस्टर एंड मिस पटना 2015 के बारे में कई सारी जानकारी दी गयी. संस्था के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पूजा चौधरी, चिंरजीवी चौधरी और संजीव रंजन ने बताया कि इस कंपीटीशन में कुल 30 सेलेक्टेड प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इन्हें 250 लोगों में से चुना गया है. इस कंपीटीशन के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया था. चार राउंड ऑडिशन लेने के बाद 15 लड़के और 15 लड़कियों को चुना गया है. इस मौके पर सभी फाइनलिस्ट मौजूद थे. सभी ने मिल कर फोटो सेशन कराया. ग्रैंड फिनाले 28 को इस कंपीटीशन का फिनाले 28 दिसंबर को मिलर हाइ स्कूल के मैदान में होने जा रहा है, जिसमें सभी प्रतिभागी रैंप वाक कर अपने टैलेंट को दिखायेंगे. इसमें जजेज के रूप में मुंबई से सिने स्टार अली खान, जावेद सिद्दीकी, मिस इंडिया 2014 रिचा सिंह और भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह आने वाले हैं. ये जज सभी प्रतिभागियोें के टैलेंट को बारीकी से परख कर मिस्टर एंड मिस पटना का खिताब देंगे. इससे पहले कंपीटीशन के सभी प्रतिभागी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे को रोड शो भी करने वाले हैं. इसमें वे लोगों को ट्रैफिक नियमों व हॉर्न फ्री जोन के प्रति जागरूक करेंगे. यह पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने का एक प्रयास है. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार, चंदन राज, निदेशक बंटी के साथ संस्था के कई लोग मौजूद थे .
BREAKING NEWS
28 को चुने जायेंगे मस्टिर एंड मिस पटना
28 को चुने जायेंगे मिस्टर एंड मिस पटनामिलर हाइ स्कूल में होगा ग्रैंड फिनालेलाइफ रिपोर्टर पटनाइस मॉडर्न जमाने में हर कोई मॉडल बनना चाहता हैं. पटना में भी कई लोग मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. इन्हीं बातों पर गौर करते हुए अब अपने शहर में मिस्टर एंड मिस पटना का मॉडलिंग कंपीटीशन आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement