21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : मां के सामने छात्रा को उठा ले गये

पटना/बाढ़: बाइक सवार तीन युवकों ने सोमवार की सुबह आठ बजे दुस्साहस दिखाया. चर्च रोड स्थित स्कूल गेट के पास से मां के साथ स्कूल आयी आठवीं की छात्रा (12 वर्ष) को अगवा कर लिया. आरोपितों ने छात्रा का मुंह अपने हाथों से दबा कर बाइक पर बैठा लिया और एलआइसी रोड की तरफ से […]

पटना/बाढ़: बाइक सवार तीन युवकों ने सोमवार की सुबह आठ बजे दुस्साहस दिखाया. चर्च रोड स्थित स्कूल गेट के पास से मां के साथ स्कूल आयी आठवीं की छात्रा (12 वर्ष) को अगवा कर लिया. आरोपितों ने छात्रा का मुंह अपने हाथों से दबा कर बाइक पर बैठा लिया और एलआइसी रोड की तरफ से भाग निकले. सरेराह हुई इस वारदात से स्कूल में दहशत का माहौल हो गया. अफरा-तफरी मच गयी.
स्कूल प्रबंधन की ओर से तुरंत घटना की सूचना एएसपी
और बाढ़ थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और उसकी मां के आवेदन पर दो आरोपितों के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज किया है. उसके परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुई घटना
आठवीं की छात्रा मां के साथ स्कूल
गेट के सामने जैसे ही पहुंची. वहां
पहले से ही तीन युवक घात लगाये खड़े थे. अचानक उनमें से दो बाइक से
उतरा और छात्रा को अपने कब्जे में लेकर घसीटते हुए बाइक पर बिठा लिया और भाग गये. एक अन्य युवक पैदल ही निकल गया. घटना इतनी तेजी में हुई कि छात्रा की मां और आसपास के लोग
अवाक रह गये. गेट में मौजूद छात्राओं ने मदद के लिए शोर मचाया तब तक प्राचार्य, शिक्षक व सुरक्षा प्रहरी
वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना के समय स्कूल परिसर में प्रार्थना चल रही थी. करीब सात सौ छात्राएं गेट के बाहर आ गयी और घटना से सहम गयीं. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
कार्रवाई. दो के खिलाफ प्राथमिकी
घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बाढ़ थाने में दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें साजिश के तहत अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी एलएम प्रसाद व एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बाढ़ थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ मिलकर अपहृता की मां से गहन पूछताछ की. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने काजीचक निवासी आरोपित चंद्रशेखर यादव के पुत्र नीतिश कुमार के घर पर तुरंत छापेमारी की. पुलिस ने इस मामले में दो महिला सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया है. ग्रामीण एएसपी ने बताया कि पुलिस अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.
शक. प्रेम प्रसंग की भी बात आ रही सामने
पूछताछ के दौरान मामले में प्रेम-प्रसंग की भी बात समाने आयी है. बताया जा रहा है कि कुछ लफंगे पहले भी पीड़िता को परेशान कर चुके हैं, जिसके बाद वह परिजनों की निगरानी में स्कूल जा रही थी. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चर्च रोड में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए पूर्व में कई बार बाढ़ पुलिस को व्यवस्था के लिए स्कूल की तरफ से निवेदन किया गया था, लेकिन इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी. बहरहाल अपहरण को लेकर एक तरफ छात्राओं में दहशत है. वहीं अभिभावक भी परेशान नजर आ रहे है. इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों अभिभावक स्कूल गेट के सामने कैफियत जानने के लिए पहुंचे. बहरहाल पुलिस ने कई टीम गठित की है जो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
उठते सवाल
हजार से अधिक छात्राओं के बावजूद गेट के आस पास या सड़क पर सिपाही तक तैनात नहीं था.
स्कूल प्रशासन का सुरक्षा प्रहरी कहां गायब था.
स्कूल के गश्त बढ़ाने के निवेदन के बावजूद पुलिस की गश्ती क्यों नहीं लगायी गयी.
छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना के बावजूद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी?
स्कूल की सैकड़ों छात्राओं में कायम हुए दहशत के लिए जिम्मेवार कौन, स्कूल या पुलिस प्रशासन
पुलिस की सक्रियता पर सवाल, घेराबंदी कर अपराधिकयों को पकड़ा क्यों नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें