22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता में सुझाये मार्ग पर चलें, जरूर मिलेगी सफलता

गीता में सुझाये मार्ग पर चलें, जरूर मिलेगी सफलतामहावीर मंदिर व इस्कॉन मंदिर में मनी गीता जयंती, अर्जुन श्रीकृष्ण स्तुति का हुआ पाठ संवाददाता, पटनामहावीर मंदिर में गीता जयंती के उपलक्ष्य में परमाचार्य उद्धव दासजी महाराज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरम्भ में गीता के 11वें अध्याय से अर्जुन […]

गीता में सुझाये मार्ग पर चलें, जरूर मिलेगी सफलतामहावीर मंदिर व इस्कॉन मंदिर में मनी गीता जयंती, अर्जुन श्रीकृष्ण स्तुति का हुआ पाठ संवाददाता, पटनामहावीर मंदिर में गीता जयंती के उपलक्ष्य में परमाचार्य उद्धव दासजी महाराज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरम्भ में गीता के 11वें अध्याय से अर्जुन कृत श्रीकृष्णस्तुति का समवेत पाठ हुआ. इसमें डाॅ.(प्रो.) रामविलास चौधरी, पं. मार्कण्डेय शारदेय, पं. सुरेशचन्द्र मश्रि, पं. रामदेव पाण्डेय तथा प. विजय तिवारी आदि लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन महावीर मंदिर के प्रकाशन एवं शोध प्रभारी पं. भवनाथ झा ने किया. वक्ताओं के भाषण से यह बात सामने आयी कि गीता पारंपरिक रूप से भगवान् श्रीकृष्ण की वाणी है, किन्तु इसके संदेश मानव मात्र की उन्नति के लिए उपकारी हैं. गीता के धार्मिक संदेश सदैव संघर्षरत रहकर सफलता प्राप्त कराने में सहायक हैं. हम इसका जितनी बार पाठ करें, नये-नये संदेश नयी-नयी ऊर्जा हमें मिलती जायेगी. यदि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए गीता में सुझाये गये मार्ग को अपनाते हैं, तो अवश्य सफलता मिलेगी. दूसरी ओर, इस्कॉन मंदिर में गीता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों को पाठ के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की विजय कैसी होती है, उसके बारे में बताया गया. गलत मार्ग पर चलने वालों के साथ भीड़ भले ही बड़ी हो, लेकिन वह कुछ देर के लिए हंसेगा. जब उसको अपनी गलती का एहसास होगा, वह परेशान हो जायेगा, लेकिन उस वक्त तक उसका सब कुछ लुट जायेगा. इसलिए हमेशा अच्छे मार्ग पर चले. उधर, भारत सेवक समाज भवन पटना के सभागार में गीता जयंती पर परिचर्चा का शुभद आयोजन निर्धारित है, जिसमें स्वामी हरिनारायण नंद, सुभाष चंद्र सिंह, विष्णु प्रभाकर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें