बिजली कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग को सौपा नया टैरिफ, बढ़ सकती है नौ फीसदी दरनौ फीसदी दर बढ़ाने का प्रस्तावसंवाददातापटना. अगले वित्तीय वर्ष 2016- 17 में 9 फीसदी बिजली दर बढ़ाने के लिए दोनों बिजली कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव सौंप दिया है. आयोग इस पर 120 दिनों के भीतर जन सुनवाई करेगा उसके बाद अपना निर्णय सुनाएगा. आयोग जो दर तय करेगा उसे बिजली कंपनी एक अप्रैल से लागू करेगी. दोनों बिजली कंपनी साउथ और नार्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी ने सोमवार के हर तरह के कनेक्शन के लिए नए टैरिफ का प्रस्ताव दिया है. मौजूदा टैरिफकुटीर ज्योति (ग्रामीण) 60 रुपया हर महीना ( विना मीटर का) कुटीर ज्योति (ग्रामीण) 60 रुपया हर महीना ( मीटर का) 30 युनिट तक 1.70 रुपया प्रति युनिट , उसके बाद डीएस वन का टैरिफकुटीर ज्योति (शहरी ) 30 यूनिट तक 2.05 रुपया प्रति युनिट उसके बाद डीएस टू का रेटडीएस वन का रेट50 युनिट तक- 2.10 रुपया 51- 100 तक 2.40 रुपया100 से अधिक 2.80 रुपया प्रति युनिटडीएस टू का रेट( प्रति युनिट)1- 100- 3 रुपया 101- 200- 3.65 रुपया201- 300- 4.35 रुपया 300 से अधिक 5.45 रुपया व्यावसायिक कनेक्शन – वन का रेट ( प्रति युनिट)1- 100- 2.40 रुपया101- 200- 2.80 रुपया200 से अधिक – 3.20 रुपयाव्यावसायिक कनेक्शन – टू का रेट ( प्रति युनिट)1- 100- 5.15 रुपया101- 200- 5.45 रुपया200 से अधिक 5.85 रुपया
BREAKING NEWS
बिजली कंपनी ने वद्यिुत विनियामक आयोग को सौपा नया टैरिफ, बढ़ सकती है नौ फीसदी दर
बिजली कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग को सौपा नया टैरिफ, बढ़ सकती है नौ फीसदी दरनौ फीसदी दर बढ़ाने का प्रस्तावसंवाददातापटना. अगले वित्तीय वर्ष 2016- 17 में 9 फीसदी बिजली दर बढ़ाने के लिए दोनों बिजली कंपनियों ने विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव सौंप दिया है. आयोग इस पर 120 दिनों के भीतर जन सुनवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement