पटना सिटी की खबरें एक बीएलओ को निर्देश, जुड़ेंगे नये मतदाताओं के नाम पटना सिटी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, दावा आपत्ति फार्म लेने व नाम संशोधित करने समेत निर्वाचन कार्य निष्पादन के लिए फिर से बूथ लेवल अफसर घर-घर जायेंगे. सोमवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर बूथ संख्या एक से 100 बीएलओ की बैठक अवर निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को होनेवाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस से यह प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. मंगलवार को बूथ संख्या 101 से 200 के बीच के बीएलओ की बैठक होगी, जबकि बुधवार को बूथ संख्या 201 से 302 के बीच के बीएलओ की बैठक होगी. बैठक में निर्वाचन कोषांग के धर्मेंद्र प्रसाद, संजय कुमार चौधरी, जीतेंद्र कुमार, चंद्रमोहन कुमार के साथ बूथ लेवल अफसर मौजूद थे. छटनीग्रस्त कर्मियों की बैठक पटना सिटी. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से बिहार राज्य यक्ष्मा प्रदर्शन व प्रशिक्षण केंद्र, पटना के छटनीग्रस्त कर्मियों की बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार ने की. बैठक में 23 वर्षों से छटनीग्रस्त कर्मियों को कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार की ओर से सेवा में वापस नहीं लिया गया. जिस कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गयी है. सेवा वापसी के लिए बैठक में संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार व सचिव रत्नेश्वर प्रसाद कर्ण, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार व कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र बनाये गये. बैठक में पांच जनवरी से सीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया गया.रेनबो होम के बच्चों को मिला कंबलपटना सिटी. मिर्दाहा टोली मध्य विद्यालय में संचालित सफीनह रेनबो होम के बच्चों के बीच कंबल का वितरण जन मुक्ति मोरचा की ओर से किया गया. जिसमें अधिकारी रविशंकर प्रसाद के हाथों कंबल बांटा गया. कार्यक्रम में देवरत्न प्रसाद, शंभु शरण प्रसाद, रूपेश कुमार, प्रवीण कुमार, सतीश निषाद व रेनबो के मजहबी सरबर व गुलाम सरबर आजाद मौजूद थे. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक पटना सिटी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पटना सिटी की बैठक सोमवार को मालसलामी में शिव दयाल प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें जन समस्याओं को लेकर आंदोलन का संकल्प लिया गया. बैठक में जिला सचिव रामलाला सिंह, अर्जुन राम, ब्रजनंदन मेहता, देवरत्न, मो अली, शेषनाथ मेहता, नरेंद्र सिंह, मो रियाजउद्दीन, विश्वनाथ गुप्ता, भरत यादव, कृष्णा पासवान, राम नारायण सिंह, सीता राम, सुनील समेत अन्य मौजूद थे. इन लोगों ने पार्टी की स्थापना दिवस पर 26 को कार्यक्रम का संकल्प लिया. मालवाहक वाहनों की कतार, यात्री वाहन सरकते रहे प्रतिनिधि, पटना सिटी उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के दबाव का सिलसिला सोमवार को भी बना रहा. पुलिसकर्मियों ने रणनीति के तहत मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला. फिर भी स्थिति यह थी कि यात्री वाहन सरपट दौड़ने के बदले सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. वाहनों के सरकने का सिलसिला दिन भर बना रहा. इधर कतार में खड़े मालवाहक वाहनों व ट्रकों की वजह से बीच-बीच में रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम की स्थिति में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. सेतु पर यह स्थिति वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में हाजीपुर से पटना जानेवाले व पटना से हाजीपुर आनेवाले मार्ग पर बनी थी. जो जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक थी. दरअसल सोनुपर मेला को लेकर सेतु पर छोटे वाहनों का दबाव कायम रहने,ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से यह स्थिति बनी है. इधर गांधी सेतु पर टूटी वाहनों की रफ्तार का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 व पटना-मसौढ़ी मार्ग पर भी कायम है. वाहनों का परिचालन बाधित होता रहता है, जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. हालांकि जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मी भी सक्रिय थे. इसके बाद भी रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी. ट्रक की खराबी से अशोक राजपथ पर लगा जाम पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मोड़ पर ट्रक की खराबी के कारण हाजीगंज से लेकर मालसलामी के बीच अशोक राजपथ पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. बताया जाता है कि व्यापारिक वस्तु को लाद कर मंडी में आया ट्रक का गुल्ला रविवार की देर रात टूट गया था. जिस कारण से मारूफगंज मोड़ के पास जाम की स्थिति बन गयी. सोमवार को खराब पड़े ट्रक को ठीक करा कर हटाया गया. इस बीच मालसलामी से गायघाट के बीच चलनेवाले ऑटो, स्कूली वाहन व अन्य वाहनों का परिचालन रुक-रुक कर हो रहा था. इधर जाम की स्थिति खाजेकलां से चौक व पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच में भी अशोक राजपथ पर बनी रही. दूसरी तरफ सुदर्शन पथ में भी रानीपुर से काठ के पुल के बीच और गुलजारबाग से तुलसी मंडी के बीच जाम की स्थिति थी. चौक थाना परिसर में स्थल चिह्नित, भेजा जायेगा प्रस्ताव : फ्लैगशताब्दी गुरुपर्व पर होगी बोरिंग की व्यवस्था एसडीओ व महासचिव ने किया स्थल निरीक्षण प्रतिनिधि, पटना सिटी शताब्दी गुरुपर्व में किसी तरह की कमी सिख संगत को नहीं हो, इसके लिए अब प्रशासन की ओर से जलापूर्ति व्यवस्था के लिए नयी बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया. सोमवार को स्थल निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र सिंह, भूमि उप समाहर्ता ललित भूषण रंजन व प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने किया. एसडीओ ने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों ने बोरिंग कराने का आग्रह शताब्दी गुरुपर्व को लेकर किया था. स्थल निरीक्षण के क्रम में तय किया गया कि चौक थाना परिसर में निर्माणाधीन नये थाना भवन के बाहरी हिस्से में प्रवेश द्वार के पास बोरिंग होगी. एसडीओ ने थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के सहयोग से चयन स्थल करने के उपरांत वहां नापी भी करायी. एसडीओ ने बताया कि प्रस्ताव बना कर विभाग के पास भेजा जायेगा, इसके बाद नयी बोरिंग का कार्य कराया जायेगा. इस समय तख्त साहिब में खुद की चार बोरिंग पहले से है. टेंट सिटी व विकास कार्य का भी लिया जायजाप्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश पर एसडीओ ने टेंट सिटी निर्माण के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद सड़कों के निर्माण व अन्य विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए एसडीओ ने महासचिव के साथ विभिन्न जगहों का भी निरीक्षण किया. एसडीओ ने बताया कि कार्य शीघ्र ही आरंभ होगा. टेंट सिटी का ब्लू प्रिंट कमेटी ने तैयार कर लिया है. क्योंकि सरकारी स्तर पर शताब्दी गुरुपर्व के लिए तैयार विकास योजनाओं को मूर्त रूप देना है. पांच जनवरी, 2017 में होगा आयोजन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में 350वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी, 2017 को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. हालांकि 16 जनवरी, 2016 को तख्त साहिब में 349वां गुरु महाराज का प्रकाशोत्सव पर्व भी मनाया जायेगा. इसके लिए चार जनवरी से दस दिनों की प्रभात फेरी निकलेगी. आतंकवाद के खिलाफ जलसा आज पटना सिटी. नवाब बहादुर रोड स्थित मदरसा सुलेमानिया में मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ जलसा का आयोजन किया गया है. मोहिब्बान-ए-उलुम की ओर से आयोजित जलसा के संयोजक मौलाना सैयद मुराद रजा रिजवी ने बताया कि जलसा के उपरांत अमन के लिए शांति मार्च निकाल कर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा. हुनर से तरक्की का राज जानापटना सिटी. ओरिएंटल काॅलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व सिटीजन एलायंस की ओर से हुनर से तरक्की पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उपप्राचार्य डॉ एसएसएम रहमान ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कैसे जाये, इसका प्रशिक्षण बच्चों को दी गयी. कार्यक्रम में योजना अधिकारी डॉ मो रब्बान अली, डॉ एकबाल अहमद, डॉ तनवीर अहसन नजमी ने हुनर सीखने पर बल दिया. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 34,000 (+200) सोना विठूर : 25,650 (+50)22 कैरेट : 25,500 (+50)खरीद : 25,400 (+50)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक बीएलओ को निर्देश, जुड़ेंगे नये मतदाताओं के नाम पटना सिटी. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, दावा आपत्ति फार्म लेने व नाम संशोधित करने समेत निर्वाचन कार्य निष्पादन के लिए फिर से बूथ लेवल अफसर घर-घर जायेंगे. सोमवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह के निर्देश पर बूथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement