पटना सिटी की खबरें एक नम आंखों के बीच निकाला जुलूस-ए-अमारी चुप ताजिया भी निकला, अल विदाई मजलिस भी शिया समुदाय का दो माह आठ दिन का शोक समाप्त प्रतिनिधि, पटना सिटी शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर रविवार को जुलूस-ए-अमारी निकाला गया. अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से यह जुलूस नवाब बहादुर रोड स्थित चोआ लाल लेन से निकला. इसमें नौहाखानी करते व तकरीर करते जायरीन चल रहे थे. ऊंट पर लदी अमारी के साथ जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेखबूचर का चौराहा व पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा. इस दरम्यान रास्ते में मौलाना की तकरीर हुई, जबकि जुलूस के नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचने के उपरांत आयोजित मजलिस में मौलाना मुराद रजा रिजवी, फतेहपुर से आये मौलाना मुजावीर अख्तर , रविशंकर, लखनऊ से आये हैदर अंबर व झांसी के प्रेमचंद ने तकरीर की. जुलूस में अंजुमन पंतेजनी के अध्यक्ष तनवीरुल हसन तन्नू, सचिव सैयद अली इमाम,जुलूस के संयोजक सैयद तौकीर हैदर पप्पू, सैयद आरिफ हुसैन, अली अब्बास, मोहसिन परवेज,चमडोरिया इमामाबाड़ा के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी व शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सलमान हुसैन के साथ अन्य अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-अब्बासिया, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जदिया और दस्त-ए-सज्जदिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए. निकाला गया चुप ताजिया जुलूस-ए-अमारी के बाद रविवार की शाम में शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकला गया,जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, शेखबूचर का चौराहा व पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा.यहां पर मजलिस हुई. अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर आयोजित जुलूस के नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुचंने पर अलविदा की नौहा अंजुमन के लोगों ने पढ़ा. इसके साथ ही मुहर्रम से आरंभ हुए दो माह आठ दिनों से चल रहे शोक का समापन हो गया.अलविदाई मजलिस अंजुमन-ए-अब्बासिया की ओर से अलविदाई मजलिस का आयोजन हुआ.कर्नल साहब के इमामाबाड़ा नौजर कटरा में आयोजित अलविदाई मजलिस में तकरीर के बाद उपस्थित अंजुमन के लोगों ने अलविदा नौहा पढ़ा. इस मौके पर सभी अंजुमन के लोग शामिल हुए. गरीबों में बांटा गया कंबलपटना सिटी. धर्मशाला गली स्थित अनारदेई खंडेलिया भवन में रविवार को पाटलिपुत्र जन सेवा संस्थान की ओर से गरीबों में कंबल बांटा गया. संस्थान के पूर्व महासचिव मनोज कमलिया की स्मृति में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक नंदकिशोर यादव ने जरूरतमंदों को कंबल दिया. मौके पर देव किशन राठी, गिरधारी लाल सर्राफ व कमल नोपानी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष धर्मचंद सरावगी ने की. संचालन मनोज झुनझुनवाला ने किया. अतिथियों का स्वागत महासचिव राजेश कमलिया ने किया. कार्यक्रम में संयोजक दिलीप बुबना, राजकुमार मालकस, आदर्श अग्रवाल, शिव प्रसाद मोदी, गणेश शर्मा आदि सक्रिय थे. महिलाओं ने की आलोचनापटना सिटी. निर्भया कांड में दोषी किशोर के रिहाई की आलोचना नारी युवा मंच ने की. मंच की प्रदेश संयोजक पूनम मेहता की अध्यक्षता व साजिदा बानो के संचालन में आयोजित बैठक में कहा गया कि दुष्कर्मी की रिहाई भारत के इतिहास में काला दिन जुड़ने जैसा है. बैठक में आशा कुमारी, सुमन सिंह, मंजू देवी, शालिनी कुमारी, दीपिका कुमारी, सरिता देवी, पूजा सिंह आदि उपस्थित थीं. आज बंद रहेगा बिस्कोमान फीडरपटना सिटी. सोमवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिस्कोमान फीडर बंद रखा जायेगा. कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि रेल का खंभा लगाने व केबल कार्य के लिए फीडर को बंद रखा जायेगा. इससे जय महावीर काॅलोनी व वाचस्पति नगर समेत अन्य जगहों पर बिजली कटी रहेगी. कार्यकारिणी की बैठक पटना सिटी. पटना जिला कानू विकास संघ की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान महासचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें 13 मार्च को होनेवाले छठे जिला सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में गणेश कुमार, नंदलाल प्रसाद, दीनानाथ गुप्ता, अजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, शंकर साव, विश्वजीत कुमार, विद्या सागर, टिंकू, चंदन, अनिल, डॉ श्याम प्यारे प्रसाद, सिद्धनाथ कुमार, अमरजीत व सीताराम साव समेत अन्य उपस्थित थे. जैन मंदिर में दर्शन-पूजन पटना सिटी. बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में रविवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमल छाजेड़ ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया. पुजारी शंभु पांडे ने पूजा व आरती करायी, जबकि पाटलिपुत्र जैन संघ की ओर से राजेश चौरड़िया व प्रदीप जैन ने डॉ छाजेड़ का स्वागत करते हुए दादा गुरुदेव की प्रतिमा प्रतीकचिह्न के रूप में भेंट की. डॉ छाजेड़ ने वहां चलनेवाले औषधालय का निरीक्षण किया और शिविर लगा सेवा देने की बात कही. मौके पर दिलीप जैन, गणेश सिपानी, प्रतीक जैन, महेश जालान, विश्वनाथ मेहता आदि मौजूद थे.
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक नम आंखों के बीच निकाला जुलूस-ए-अमारी चुप ताजिया भी निकला, अल विदाई मजलिस भी शिया समुदाय का दो माह आठ दिन का शोक समाप्त प्रतिनिधि, पटना सिटी शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर रविवार को जुलूस-ए-अमारी निकाला गया. अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement