21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड्डी व ज्वाइंट रप्लिेसमेंट पर चर्चा 26 को

हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर चर्चा 26 को- 26 दिसंबर को पारस अस्पताल में होगा काफी विद् डॉक्टर का आयोजनसंवाददाता, पटनाप्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ की ओर से चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस 26 दिसंबर को अस्थियों व संयुक्त प्रतिस्थापन रोग पर चर्चा होगी. यहां आनेवाले लोगों को पारस अस्पताल […]

हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर चर्चा 26 को- 26 दिसंबर को पारस अस्पताल में होगा काफी विद् डॉक्टर का आयोजनसंवाददाता, पटनाप्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ की ओर से चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस 26 दिसंबर को अस्थियों व संयुक्त प्रतिस्थापन रोग पर चर्चा होगी. यहां आनेवाले लोगों को पारस अस्पताल के हड्डी अौर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के निदेशक डॉ जाॅन मुखोपाध्याय हड्डी और संयुक्त प्रतिस्थापन रोग के उपचार और रोकथाम पर परामर्श देंगे. यह कार्यक्रम तीन से पांच बजे तक पारस अस्पताल के सभागार में होगा. इसमें कोई भी व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन भाग ले सकेंगे. इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 0612-7107744 या 9661615361 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. ढाई बजे करना होगा रिपोर्ट रजिस्ट्रेशन करानेवाले को दोपहर ढाई बजे बेली रोड स्थित पारस अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा. नाम और पहचानपत्र के आधार पर इंट्री मिलेगी. अगर कोई व्यक्ति इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, तो उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए डॉक्टरों की ओर से दिये गये टिप्स को विस्तृत रूप से अखबार में प्रकाशित किया जायेगा. ताकि लोग पढ़ कर उसका लाभ ले सके.मैसेज से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनकाफी विद् डॉक्टर से संबंधित कोई भी जानकारी या सूचना इ-मेल आइडी brand.patna@prabhat-khabar.in और फेस बुक आइडी https//m.facebook.com/coffeewithdoctor से लिया जा सकता है. इसके इच्छुक व्यक्ति 0612-7107744 पर मिस्ड काल दे दें, तो उनका रजिस्ट्रेशन खुद-ब-खुद हो जायेगा. उनका रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने की सूचना उनको फोन पर दे दी जायेगी. इसके अलवा 9661615361 मोबाइल नंबर पर भी मैसेज दे सकते हैं. मैसेज में अपना नाम, हड्डी से संबंधित बीमारी का विवरण, उम्र और पता का उल्लेख करना होगा. जाने कार्यक्रम के डॉ जाॅन मुखोपाध्याय कोपारस अस्पताल के डॉ जाॅन मुखोपाध्याय को हड्डी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का 34 सालों का अनुभव है. मुखोपाध्याय कई बार नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार में भाग ले चुके हैं. उन्होंने हड्डी और ज्वाइंट रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें