पटना: एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान में चल रहा अनुसंधान एवं कंप्यूटर प्रयुक्तता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ. निदेशक डीएम दिवाकर ने कहा कि शैक्षणिक स्तर की गुणवत्ता की उत्कृष्टता के लिए संस्थान के योगदान को संक्षिप्त में रखा.
उच्च गुणवत्ता के शोध को न केवल राज्य या राष्ट्र के विकास का आधार बताया बल्कि शोधार्थी के भविष्य निर्माण में भी सहायक बताया. समाज का आदर्श शिक्षक होता है. अत: शिक्षक की गुणवत्ता गिरने से समाज की गुणवत्ता गिरती है.
प्रो. शिव रंजन मिश्र ने कहा कि किसी भी घटना की व्याख्या विभिन्न प्रकार से होती है. निर्धनता या भ्रष्टाचार को ही लें तो अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री एवं राजनीतिशास्त्री सभी के देखने का तरीका अलग-अलग होता है.