पटना: टीइटी-एसटीइटी उर्दू, बांग्ला व ललित कला का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड ने जारी किया. परीक्षा में सृजित पदों के बराबर भी अभ्यर्थी पास नहीं हो सके. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के अनुसार प्रारंभिक, माध्यम व उच्च माध्यमिक मिला कर कुल 27 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हं, जबकि 15310 अभ्यर्थी उर्दू में और 252 अभ्यर्थी बांग्ला में और 327 अभ्यर्थी ललित कला में पास हो सके हैं.
रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट (बिहार बोर्ड डॉट नेट) पर जारी किया गया है. प्रारंभिक (कक्षा एक से पांच) यानी प्रथम पत्र में उर्दू विषय से 188430 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें 12812 (6.9 प्रतिशत) पास हुए. इनमें 8919 (8.42 प्रतिशत) पुरुष और 3893 (4.72 प्रतिशत) महिलाएं शामिल हैं.
उर्दू के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक (कक्षा छ से आठ) में 33083 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 2498 (7.55 प्रतिशत) पास हुए. इनमें 1909 (9.09 प्रतिशत) पुरुष और 589 (4.88 प्रतिशत) महिलाएं शामिल हैं. प्रथम पत्र में बांग्ला में 1409 अभ्यर्थियों में 208 (14.76 प्रतिशत) पास हो सके हैं. इसमें 118 (15.15 प्रतिशत) पुरुष और 90 (14.29 प्रतिशत) महिलाएं पास हुई हैं.
ललित कला में 327 पास
द्वितीय पत्र में बांग्ला में 412 में 44 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनमें 26 (9.63 प्रतिशत) पुरुष और 18 (12.68 प्रतिशत) महिलाएं शामिल हैं. ललित कला में 904 में 327 (36.17 प्रतिशत) पास हुए, जिनमें 231 (41.25 प्रतिशत) पुरुष और 96 (27.90 प्रतिशत) महिलाएं पास हैं. टीइटी में 11.30 प्रतिशत के साथ पटना जिला सबसे आगे रहा, जबकि एसटीइटी में 16.86 के साथ अररिया जिला आगे रहा. ये सभी परीक्षाएं 27 जुलाई, 1 अक्तूबर और 28 अक्तूबर को हुई थीं.