28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर ऐसी तैयारी हो कि बिहार की बने उज्ज्वल छवि

गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर ऐसी तैयारी हो कि बिहार की बने उज्ज्वल छवि सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें : कमिश्नर-सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का कमिश्नर आनंद किशोर ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना पटना सिटी में आयोजित होनेवाले श्री गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की […]

गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर ऐसी तैयारी हो कि बिहार की बने उज्ज्वल छवि सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें : कमिश्नर-सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने का कमिश्नर आनंद किशोर ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना पटना सिटी में आयोजित होनेवाले श्री गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती की तैयारी सभी अधिकारी पूरी तन्मयता से करें. तैयारी ऐसी हो कि भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बिहार की उज्ज्वल छवि बने. जयंती से संबंधित सभी कार्यों के लिए डेडलाइन तैयार करें तथा कार्ययोजना बना कर सभी कार्य निर्धारित समय- सीमा में पूरा करें. जयंती से संबंधित सभी काम सितंबर, 2016 तक पूरा कर लें. यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिया. आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि आज से ही कार्यक्रम के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रशासनिक तौर पर जो भी व्यवस्था पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है, उसमें किसी भी तरह की कमी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. इसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित लोगों को इस समारोह को सर्वश्रेष्ठ एवं सुव्यवस्थित बनाने एवं ससमय सभी कार्यों को संपन्न कराने का निर्देश दिया क्योंकि यह समारोह बिहार के सम्मान की बात है. 350 वें गुरु पर्व पर देश–विदेश से लाखों श्रद्धालु पटना आयेंगे. क्या मिला निर्देश -कंगन घाट से गंगा नदी के किनारे तक दियारा क्षेत्र में जो 75 एकड़ भूमि टेंट सिटी के लिए चिह्नित की गयी है, उसमें मिट्टी भराई का काम जल्द पूरा कर लें. 28 दिसंबर को पुन: इसकी समीक्षा की जायेगी.-गंगा पाथ वे प्रोजेक्ट के निदेशक तीन दिनों के अंदर पाथ वे के निर्माण का एलायनमेंट तथा टेंट सिटी के एलायनमेंट की जांच कर लेेंगे. 26 दिसंबर की बैठक में रिपोर्ट मांगी जायेगी. -एसएसपी सुरक्षा को लेकर विशेष सेल का गठन करेंगे. कंट्रोल रूम बनवायेंगे, जिसमें सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि भी लगाया जाये. -दीदारगंज फोर लेन के दो लेन से आगामी तीन-चार दिनों में अतिक्रमण एसडीओ हटाएं ताकि उसकी मरम्मत करायी जा सके.- ट्रैफिक एसपी एक साल के लिए दो भाग में ट्रैफिक प्लान तैयार कर लें. पहला प्लान अभी से आगामी दस महीनों के लिए तथा दूसरा प्लान कार्यक्रम के समय दो माह के लिए.-स्वास्थ्य महकमा टेंट सिटी में छह बिस्तरवाले दो मिनी हॉस्पिटल तथा चार मेडिकल कैंप बनायेगा. -अशोक राजपथ से कंगन घाट तक की 40 फुट चौड़ी सड़क मई तक पूरी करा ली जाये. -नगर आयुक्त सिटी चौक इलाके के ड्रेनेज एवं सिवरेज व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक करें -डीएम अशोक राजपथ एवं संबंधित गलियों को अतिक्रमण से मुक्त करायेंगे. -गुरुद्वारा प्रबंध समिति पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थल चिह्नित कर 28 दिसंबर को रिपोर्ट करे. -कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग गुरु के बाग से अशोक राजपथ के बीच की 1200 मीटर लंबी सड़क में बिजली के लटके सभी तार को समेट कर एरियल बंच केबल लगाने का कार्य 15 दिनों के अंदर करे -बीएसएनएल टेंट सिटी में मोबाइल तथा 3 जी नेटवर्क उपलब्ध करायेगा. इसके लिए अभी से टावर लगाएं. -दानापुर और पटना साहिब स्टेशनों पर बनेंगे दो पर्यटन सूचना केंद्र. 22 दिसंबर को पर्यटन निदेशक के साथ रेलवे के वरीय मंडल अभियंता दोनों स्टेशनों का निरीक्षण कर जगह चयन कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें