28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघमत्रिा में परीक्षार्थियों का कब्जा, सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन

संघमित्रा में परीक्षार्थियों का कब्जा, सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन नोट : फोटो जेपी ने किया है. ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने जम कर किया हंगामा डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारी चैंबर छोड़ कर भागे संवाददाता, पटना संघमित्रा एक्सप्रेस में शनिवार को पटना जंकशन से एसएससी की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने […]

संघमित्रा में परीक्षार्थियों का कब्जा, सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन नोट : फोटो जेपी ने किया है. ट्रेन छूटने पर यात्रियों ने जम कर किया हंगामा डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर समेत अन्य अधिकारी चैंबर छोड़ कर भागे संवाददाता, पटना संघमित्रा एक्सप्रेस में शनिवार को पटना जंकशन से एसएससी की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने कब्जा कर जम कर उत्पात मचाया. छात्रों के कब्जे में ट्रेन की सिर्फ जनरल बोगी ही नहीं थी, स्लीपर और एसी बोगियों पर भी उनका कब्जा हो गया था. नतीजतन सैकड़ों यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं सके. इस कारण पहले से टिकट कराये यात्री काफी भड़क गये और जम कर हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख डिप्टी एसएस, स्टेशन मास्टर सहित रेल के अन्य अधिकारी चैंबर छोड़ कर भाग खड़े हुए. कुछ ने तो अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. छात्रों के उत्पात के आगे रेल प्रशासन भी मूक दर्शक बना रहा. इस कारण ट्रेन 25 मिनट विलंब से ट्रेन खुली. ट्रेन रात 8.20 बजे खुली. एक नंबर पर भारी भीड़ : जैसे ही ट्रेन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची, परीक्षार्थियों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया. आरपीएफ के इंस्पेक्टर के साथ भी परीक्षार्थियों ने धक्का-मुक्की की. जिसे जैसे मौका मिल रहा था, वह ट्रेन पर चढ़ने लगा. परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने आये लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आयी हैं. स्थिति यह थी कि स्लीपर बोगी में लाइट तक नहीं जल रहा था. यात्रियों ने किया हंगामा : ट्रेन छूटने के बाद कई यात्री आरपीएफ थाना व स्टेशन मास्टर के कार्यालय में घुस कर जम कर हंगामा करने लगे और रेल प्रशासन मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. कई यात्री टिकट लौटाने के लिए भटकते दिखे. जबकि कई यात्री तो ऐसे ही घर लौट गये. ट्रेन भी छूटी, पैसा भी गया : ट्रेन पकड़ने आयी वर्षा कुमारी ने कहा कि रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारी ट्रेन छूटी है. हमारा पैसा भी गया. कोई यहां सुनने वाला नहीं है. यात्री अंशु कुमार ने कहा कि पहले से जानकारी थी कि परीक्षा है, तो रेलवे को स्पेशल ट्रेन चलाना चाहिए था. अब इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें