Advertisement
बिकने से बाल-बाल बचीं दो युवतियां, एम्स के पास छोड़ा
फुलवारीशरीफ : गरीब असहाय युवती को गलत धंधे में ले जानेवाले गिरोह का फुलवारीशरीफ पुलिस ने परदाफाश करते हुए पिता और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस मामले का सरगाना फरार होने में सफल हो गया. यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है.जानकारी के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर की युवती […]
फुलवारीशरीफ : गरीब असहाय युवती को गलत धंधे में ले जानेवाले गिरोह का फुलवारीशरीफ पुलिस ने परदाफाश करते हुए पिता और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस मामले का सरगाना फरार होने में सफल हो गया.
यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है.जानकारी के मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर की युवती कोसी- हटिया एक्सप्रेस से तीन -चार दिन पहले भटक कर पटना जंकशन पर उतरी. वहीं एक महिला उसे फुसला कर ऑटो से फुलवारीशरीफ के बाल्मी ले आयी और कृष्णा के घर में रख कर देखभाल करने को कहा, जो मांगे वह देना तुम्हारा काम हो जायेगा . युवती ने बताया कि एक मर्द और औरत ने कृष्णा से कहा कि इस लड़की को अच्छा अच्छा खाना खिलाओ . शुक्रवार की देर शाम उजले रंग की स्काॅर्पियो से कहीं ले जा रहे थे. जैसे ही वह स्काॅर्पियो में बैठी चिल्लाने लगी और गाडी का शीश तोड़ दिया .
स्काॅर्पियो सवार तीन आदमी एम्स से आगे उतार कर उसे भाग गये. स्थानीय लोगाें की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर दारोगा मोहन कुमार ने जाकर युवती को बरामद किया और उसके निशानदही पर कृष्णा के घर से नगालैंड की लड़की को बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने कृष्णा और उसके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement