पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनपकड़ा गया उदविलाव प्रतिनधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के राजाराम लेन उद विलाव को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गये उदविलाव के मामले में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया. फिर वन विभाग की टीम आयी और उद विलाव को पकड़ अपने साथ चिडि़याखाना ले गयी. बताया जाता है कि उद विलाव को देखते ही भगदड़ की स्थिति मच गयी थी. हालांकि बाद में लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा था. वयोवृद्ध का सफल आपरेशन प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में भरती 112 वर्षीय वयोवृद्ध का शुक्रवार को पूर्ण रूपेण हिप रिप्लेसमेंट किया गया. बड़ी पटनदेवी कालोनी निवासी मरीज अगंद मिस्त्री घर पर बाथरूम में गिर गये थे. इसके बाद परिवार के लोगों ने बीते सात दिसंबर को डॉ एसके मल्लिक की यूनिट में उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया था. इसके बाद विभाग के चिकित्सक डॉ रजत चरण के नेतृत्व में चिकित्सकों ने दल ने शुक्रवार को चार घंटे तक आपरेशन कर पूर्ण हिप रिप्लेसमेंट का कार्य किया. चिकित्सक रजत ने बताया कि तीन दिनों के अंदर मरीज चलने-फिरने लायक हो जायेगा. अधिक उम्र होने की वजह से आपरेशन करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन सफल रहा. जिस वजह से अब वो सामान्य तरीके से चल सकेगे. आपरेशन में चिकित्सक डॉ अंजीत व डॉ सीताराम भी शामिल थे. दबाब में सरकते रहे सेतु पर वाहनप्रतिनिधिपटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच वाहनों के दबाब में रफ्तार टूटने का सिलसिला शुक्रवार को भी बना रहा. जिस वजह से रूक-रूक कर जाम की स्थिति भी वाहनों का दबाब कायम रहने से बन रही थी.सेतु पर छोटे वाहनों का दबाब अधिक बढ़ गया है. जिस कारण माल वाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने का काम किया जाता है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. क्योंकि माल वाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा किया जाता है. थोड़ी राहत मिलने पर माल वाहनों को छोड़ा जाता है. इस व्यवस्था से भी जाम की समस्या बनती है. जाम की यह समस्या सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच में बनी थी, जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. वाहनों के दवाब रहने, बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से बीच-बीच में समस्या गंभीर भी हो जाती थी. इधर सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिख रहा था. यहां भी रूक-रूक कर जाम लगने का सिलसिला पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे तक जीरो माइल के बीच में बना था. प्रमुख खबरों की सूची-शताब्दी गुरुपर्व में हर संभव सहयोग मिलेगा : बादल, शिरोमणी गुरुद्वारा व दिल्ली गुरुद्वारा करेगी सहयोग -दशमग्रंथ साहिब का देवनागरी में हो प्रकाशन -गोयठा लेने आयी नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार -चोरी के आरोप में युवक को पीटा -नवजात को सर्जरी की आवश्यकता , भेजा गया पीएमसीएच -चार लाख की संपति चोरी-सफाई व सुरक्षा का लिया जायजा -इमरजेंसी में चिकित्सक व कर्मियों की भेजी जायेगी सूची-शादी को धमकी दे रहा युवक-जन शिकायत केंद्र में सुनी समस्या-वयोवृद्ध का सफल आपरेशन -पकड़ा गया उदविलाव -दबाब में सरकते रहे सेतु पर वाहन
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनपकड़ा गया उदविलाव प्रतिनधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के राजाराम लेन उद विलाव को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गये उदविलाव के मामले में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया. फिर वन विभाग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement