22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एक बिजली कटौती से प्रभावित होता व्यापार व उद्योग प्रतिनिधिपटना सिटी. प्रोजेक्ट कार्य कराने व मेटनेंस के नाम पर लगातार हो रही बिजली कटौती की वजह से उद्योग व व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. उद्यमियों को उत्पादन कम होने की स्थिति में घाटा सहना पड़ […]

पटना सिटी की खबरें एक पटना सिटी की खबरें एक बिजली कटौती से प्रभावित होता व्यापार व उद्योग प्रतिनिधिपटना सिटी. प्रोजेक्ट कार्य कराने व मेटनेंस के नाम पर लगातार हो रही बिजली कटौती की वजह से उद्योग व व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. उद्यमियों को उत्पादन कम होने की स्थिति में घाटा सहना पड़ रहा है. पटना सिटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा ने विभाग की व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल महाप्रबंधक से मिल कर अपनी बातों को रखेगा, इसके बाद सुधार नहीं हुआ, तो बिजली भुगतान बंद किया जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व में हर संभव सहयोग मिलेगा : बादल शिरोमणी गुरुद्वारा व दिल्ली गुरुद्वारा करेगी सहयोग तख्त साहिब की कमेटी व संगत के सहयोग से मनेगा शताब्दी गुरुपर्व प्रतिनिधिपटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व में किसी तरह की कमी नहीं होगी, पंजाब सरकार व अकाली दल तो गुरु पर्व में सहयोग करेगी, शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350 वां शताब्दी गुरुपर्व पांच जनवरी 2017 को तख्त साहिब में मनायेगी. इसके लिए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब व स्थानीय सिख संगत के सहयोग लिया जायेगा. यह बात शुक्रवार को दरबार साहिब में मत्था टेकते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर बिहार सरकार से बात करने आये है. गुरुपर्व को लेकर बिहार सरकार के सहयोगात्मक रवैया अपना है. ऐसे में अब सरकारी स्तर पर शताब्दी गुरुपर्व के लिए तैयार विकास योजनाओं को मूर्त रूप देना है. मुख्यमंत्री के साथ पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल थे. अहो भाग्य की जन्मस्थली आये पंजाब के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अहो भाग्य कि दशमेश गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेक गुरुघर का आशीष मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए वो हर संभव सहयोग करेगे. इससे पहले दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने आशीष स्वरूप सिरोपा व मोतियों के माला भेंट किया. साथ ही शस्त्र दर्शन व गुरु महाराज के बचपन से जुड़े पवित्र वस्तुओं का दर्शन मुख्यमंत्री को कराया गया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय संगत ने नादेड़ के तर्ज पर पटना साहिब को विकसित करने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो प्रयास करेगे कि गुरु नगरी का विकास हो. तख्त साहिब में लगभग एक घंटे तक समय बिताने के बाद मुख्यमंत्री यह कहते हुए निकल गये कि अभी बिहार के मुख्यमंत्री से शताब्दी गुरुपर्व पर चर्चा करनी है. शताब्दी गुरुपर्व की योजना को बताया मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब व तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार सरदार अवतार सिंह मक्कड़ ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए शताब्दी गुरुपर्व के लिए बनायी गयी कार्य योजना से अवगत कराया. इस मौके पर कमेटी के महासचिव सरजिदंर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सदस्य व शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह व सदस्य प्रीतपाल सिंह भी उपस्थित थे. शताब्दी गुरुपर्व को ले दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह व महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा भी आये थे. इन लोगों ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. अधीक्षक अवतार सिंह व दलजीत सिंह ने सरकार की पहल से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. अध्यक्ष ने कहा कि गुरु महाराज का 300 वां प्रकाशोत्सव भी पंजाब के मुख्यमंत्री की सरपरस्ती में मना है, अब 350 वां भी उन्हीं की सरपरस्ती में मनेगा. इसमें संगत का सहयोग लिया जायेगा. सरकार व संगत के सहयोग से गुरुपर्व भव्य तरीके से मनाया जायेगा. बच्चों में बांटे गरम कपड़ाप्रतिनिधिपटना सिटी. मदरसा के बच्चों को गरम कपड़ा देने का सिलसिला शुक्रवार को भी कायम रहा. मौलाना रौनक एहसान बरकाती व कांग्रेसी नेता हनीफ शेख ने मोगलपुरा में स्थित मदरसा अल जमातूल रिजविया व पुरानी सिटी कोर्ट में स्थित मदरसा गौशया ताजूल अलूम में बच्चों के बीच गरम कपड़ा मुहैया कराया. इस मौके डॉ एकबाल अहमद, शाह फैजूर रहमान, मो. मसरूर आलम, सादाब हुसैन, मौलाना करूजमा मिसवाही, हाफिज अब्दुल रउफ साहिब समेत अन्य उपस्थित थे. सभा में दी श्रद्धांजलि प्रतिनिधिपटना सिटी. मारवाड़ी युवा मंच पटना सिटी शाखा द्वारा अध्यक्ष संजीव देवड़ा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा हुई. जिसमें समाजसेवी काशली प्रसाद हरलालका के निधन पर दुख जताया गया. सभा में राजकुमार गोयनका, मनीष सर्राफ, आर्दश अग्रवाल, विजय मित्तल, राजेश ड्रोलिया, गणेश शर्मा, दीपू बागला, राजेश बागला, दामोदर पोद्दार समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें