22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई 20 तो कोई मिले 40 साल बाद, मिलने के बाद खिले चेहरे

कोई 20 तो कोई मिले 40 साल बाद, मिलने के बाद खिले चेहरेसंत जेवियर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा मनाया गया स्कूल का प्लेटिनम जुबली पटनाहैलो मिस्टर सिंह… हैलो मिस्टर खान कैसे हैं? ‘बिल्कुल मस्त’, ‘ये रही मेरी पत्नी और ये रहे मेरे बच्चे’. इसके साथ कुछ लोग हाथ तो कुछ लोग अपने बैच के सभी साथियों […]

कोई 20 तो कोई मिले 40 साल बाद, मिलने के बाद खिले चेहरेसंत जेवियर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा मनाया गया स्कूल का प्लेटिनम जुबली पटनाहैलो मिस्टर सिंह… हैलो मिस्टर खान कैसे हैं? ‘बिल्कुल मस्त’, ‘ये रही मेरी पत्नी और ये रहे मेरे बच्चे’. इसके साथ कुछ लोग हाथ तो कुछ लोग अपने बैच के सभी साथियों से मिलकर खुशी से उछल रहे थे. 1990 के बैच के स्टूडेंट्स ने काफी मस्ती की. कुछ इसी तरह शाम सात बजे से मिलने-जुलने का सिलसिला संत जेवियर स्कूल में चलता रहा. मौका था संत जेवियर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा स्कूल के 75वें स्थापना वर्ष पर प्लेटिनम जुबली के समारोह के आयोजन का. इस मौके पर एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा स्कूल को स्वमिंग पूल उपहार में दिया गया. पहले दिन सभी ने अपने साथियों व परिवार के साथ खूब मस्ती की. पुराने स्टूडेंट्स ने अपना परिचय दिया और स्कूल के बारे में बहुत सारी बातें मंच से शेयर की. कई लोग अपने परिवार को स्कूल का भ्रमण किया और स्कूल में करने वाले शरारत के बारे में बताया. वहीं इसके साथ देर रात तक संगीत के कार्यक्रम चलता रहा. एसोसिएशन के सेक्रेटरी अमूल्या कुमार सिंह ने बताया कि इस खास मौके पर 20 दिसंबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें देश-विदेश से एक हजार से भी अधिक पूराने स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. इसमें सभी बैच के पास आउट पुराने स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. अपने परिवार के साथ लोग यहां अपने पूराने दिनों को याद कर काफी खुश हो रहे हैं. आज राज्यपाल और कल स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन फेलोशिप, कॉकटेल व डिनर पार्टी हुआ. वहीं शनिवार को स्कूल की छात्राएं अपने सीनियर का स्वागत करेंगे और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इसके साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम 4.30 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे. वहीं 20 दिसंबर को 11 बजे से प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन होगा. इसमें केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें