गाजियाबाद के डीजल ऑपरेटर को नौकरी का प्रलोभन देकर किया था अगवा, दो गिरफतार-25 लाख की मांग रहे थे फिरौती, ऑपरेटर का मोबाइल फोन बरामद -डीजल ऑपरेटर की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही नालंदा व नवादा में छापेमारी संवाददाता, पटना गरीब रथ ट्रेन में निजी कंपनी के तहत डीजल ऑपरेटर का काम करने वाले गाजियाबाद के विजय नगर निवासी कौशल किशोर को अपहरणकर्ताओं ने नौकरी का प्रलोभन देकर बुलाया था और अपहरण कर लिया था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस की टीम ने दो अपहरणकर्ताओं मनोज महतो (मेड़कुरी, मेसकर, नवादा) व देवेंद्र उर्फ मुन्ना कुमार (थालकोस, पकड़ी वरवा, नवादा) को पकड़ लिया. इन दोनों के पास से कौशल किशोर का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. इसी मोबाइल फोन से अपहरणकर्ताओं द्वारा 25 लाख की फिरौती उसके पिता ओमप्रकाश सिंह से मांगी जा रही थी. हालांकि कौशल किशोर अभी बरामद नहीं किया जा सका है. इस अपहरणकांड में नालंदा व नवादा के कुछ अपराधी पप्पू उर्फ अवधेश, अवधेश मुखिया, लंबु व अवधेश मुखिया के चालक का नाम सामने आया है. ये अपराधी फिलहाल कौशल किशोर को नालंदा या नवादा के किसी गुप्त ठिकाने पर छिपा कर रखा है. कौशल किशोर की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मनोज कई कांडों में शामिल रहा है और पुलिस को उसकी तलाश कई दिनों से थी. उन्होंने कहा कि अपह्त की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है. छह नवंबर से ही है गायब, पत्रकार नगर थाने में दर्ज हुई है प्राथमिकी गाजियाबाद का रहने वाला कौशल किशोर निजी कंपनी के माध्यम से गरीब रथ ट्रेन में डीजल ऑपरेटर के रूप में काम करता था. उसकी जान पहचान मनोज महतो से थी. मनोज ने उसे रेल में नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया और गाजियाबाद से पटना बुला लाया. कौशल ट्रेन के साथ राजेंद्र नगर टर्मिनल तक आता था, इसलिए उसके पिता की शिकायत पर पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. कौशल के पास दो मोबाइल फोन था, जिसमें से एक से लगातार फिरौती मांगी जा रही थी, लेकिन लोकेशन कोलकाता दिख रहा था. पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची और दोनों को पकड़ लिया. उन दोनो से पुलिस को अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी मिली और यह पता चला कि कौशल किशोर उन्हीं लोगों के साथ है और वे लोग उसे लेकर नालंदा या नवादा रवाना हो गये है.
BREAKING NEWS
गाजियाबाद के डीजल ऑपरेटर को नौकरी का प्रलोभन देकर किया था अगवा, दो गिरफतार
गाजियाबाद के डीजल ऑपरेटर को नौकरी का प्रलोभन देकर किया था अगवा, दो गिरफतार-25 लाख की मांग रहे थे फिरौती, ऑपरेटर का मोबाइल फोन बरामद -डीजल ऑपरेटर की बरामदगी के लिए पुलिस कर रही नालंदा व नवादा में छापेमारी संवाददाता, पटना गरीब रथ ट्रेन में निजी कंपनी के तहत डीजल ऑपरेटर का काम करने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement