पटना: जिला योजना शाखा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी अब भी भय में हैं. शाखा से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी मामले में वर्तमान व पूर्व नाजिर सहित एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को जेल भेजे जाने के बाद जांच में असहयोग कर रहे चार कर्मियों का तबादला भी कर दिया गया है.
कार्यालय में चेकबुक और कागजात की पड़ताल जारी है.
डीपीओ अजय कुमार फाइलों की तहकीकात में जुटे हैं. योजना शाखा का जिन बैंकों में खाता है, उनका अपडेट लिया जा रहा है. फिलहाल चेक जारी नहीं किया जा रहा है.