पटना : ये साल 2016 के अंत तक राज्य के 17 आइएएस अफसर सेवा निवृत हो जायेंगे. जिसमें मुख्य सचिव स्तर के चार अधिकारी सेवा निवृत होंगे. इसमें अफजल अमानुल्लाह, आनंद वर्धन सिन्हा, व्याज जी और विजय प्रकाश शामिल हैं. इनकी सेा निवृति से प्रधान सचिव स्तर के चार अधिकािरयों का मुख्य सचिव के वेतनमान में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो जायेगा. 2016 में सेवा निवृत होने वालों में सदस्य सह अध्यक्ष राजस्व पर्षद आनंद वर्धन सिन्हा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अफजल अमानुल्लाह, कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी शामिल हैं.
व्यास जी अौर विजय प्रकाश जहां 30 सितंबर को सेवा से रिटायर होंगे वहीं आनंद वर्धन सिन्हा 31 जुलाई को तो राजस्व पर्षद के मुख्य परामर्शी अमिता पॉल 30 नवंबर को रिटायर होंगी. आधा दर्जन आइएएस अफसर तो नये वर्ष के मार्च तक ही सेवा निवृत हो जायेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आइएएस अफसरों की जारी सूची के अनुसार नि:शक्तता आयुक्त खुर्शीद आलम और निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमार विनोद नारायण सिंह नये वर्ष के पहले माह यानी 31 जनवरी के सेवा से निवृत हो जायेंगे.
वहीं जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव लक्ष्मी प्रसाद चौहान 29 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रभाकर झा, सामान्य प्रशासन विभाग के विभागीय जांच आयुक्त रामेश्वर प्रसाद सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार 31 मार्च को सेवा निवृत होंगे. 2016 में सेवा निवृत होने वाले आइएएस अफसरों में सारण के आयुक्त प्रभात शंकर 30 जून, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन 31 मई को, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव राम बुझावन चौधरी 31 जुलाई को रिटायर हो जायेंगे.
राज्य खाद्य निगम के एमडी अरविंद कुमार सिंह 30 नवंबर, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उत्पाद आयुक्त कुंवर जंग बहादुर और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार 31 दिसंबर को अगले साल सेवा निवृत हाे जायेंगे.