डीएम ने कहा, विधवा रसोइया ही बनायेगी खानारसोइया के स्कूल में प्रवेश करने पर ग्रामीणों ने लगा रखा है प्रतिबंध दूसरी रसोइया ने बनाया एमडीएम, तब खिलाने को राजी हुए ग्रामीण डीएम ने रसोइया को वापस स्कूल में काम करने का दिया आदेश फोटो न. 18बरौली. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में दूसरे दिन गुरुवार को विधवा रसोइया के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला. विद्यालय में बच्चे पहुंचे, लेकिन पढ़ाई नहीं हुई. विधवा रसोइया की जगह पर दूसरी रसोइये से मिड-डे मील बनवाया गया. तब ग्रामीण अपने बच्चों को एमडीएम खिलाने पर राजी हुए. ग्रामीण अब भी अड़े हुए हैं कि अगर विधवा रसोइया ने स्कूल में प्रवेश किया, तो स्कूल में फिर तालाबंदी कर दी जायेगी. उधर, डीएम राहुल कुमार के जनता दरबार में रसोइया सुनीता कुंवर पहुंचते ही फफक पड़ी. डीएम ने उसे स्कूल में काम करने का आदेश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ बुधवार को डीएम ने स्कूल में तालाबंदी के बाद बरौली के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच टीम ने गुरुवार को मामले में जांच करना उचित नहीं समझी. हालांकि प्रखंड के एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार ने अन्य रसोइये से खाना बनवाया और बच्चों को अपनी मौजूदगी में खाना खिलाया. ध्यान रहे कि बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में छह साल से कार्यरत रसोइये पर विधवा और उसका आचरण खराब होने का आरोप लगा कर बुधवार को तालाबंदी की गयी थी. हंगामे के बाद से स्कूल बंद था. उधर, डीएम ने कहा है कि सक्षम प्राधिकार के द्वारा आदेश दिये जाने के बावजूद गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें कार्य से रोका जा रहा है.
BREAKING NEWS
डीएम ने कहा, विधवा रसोइया ही बनायेगी खाना
डीएम ने कहा, विधवा रसोइया ही बनायेगी खानारसोइया के स्कूल में प्रवेश करने पर ग्रामीणों ने लगा रखा है प्रतिबंध दूसरी रसोइया ने बनाया एमडीएम, तब खिलाने को राजी हुए ग्रामीण डीएम ने रसोइया को वापस स्कूल में काम करने का दिया आदेश फोटो न. 18बरौली. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में दूसरे दिन गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement