22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरी

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरीफोटो 17 एयूआर16 व 17- फाइल फोटो, आक्रोशित लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी.मरहीधाम में मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियां थीं स्थापितविरोध में लोगों ने किया गया-गोह रोड को जाम, प्रशासन व सरकार के विरुद्ध लगाये नारे संवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)जिले के गोह थाना […]

गोह के मरहीधाम से दो प्राचीन मूर्तियों की चोरीफोटो 17 एयूआर16 व 17- फाइल फोटो, आक्रोशित लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी.मरहीधाम में मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियां थीं स्थापितविरोध में लोगों ने किया गया-गोह रोड को जाम, प्रशासन व सरकार के विरुद्ध लगाये नारे संवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)जिले के गोह थाना क्षेत्र के मरहीधाम मंदिर से चोरों ने बुधवार की रात मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की प्राचीन मूर्तियों की चोरी कर ली. घटना के विरोध में मरहीधाम के आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों ने गोह-गया रोड को हमीदनगर मोड़ के पास जाम कर दिया और प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग चार घंटे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. जानकारी के अनुसार, मरहीधाम स्थित मंदिर में मां सिंहवासिनी की चार फुट व भृगु ऋषि की ढाई फुट की प्रतिमाएं स्थापित थीं. रोज की तरह बुधवार की शाम पूजा-अर्चना के बाद पुजारी मंदिर बंद कर घर चले गये. रात में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर दोनों प्रतिमाओं को जमीन खोद कर उखाड़ लिया और चलते बने. गुरुवार की सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे निरपुर के गणेश कुमार ने देखा कि मां सिंहवासिनी व भृगु ऋषि की मूर्तियां गायब हैं. गणेश ने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों की दी. मूर्ति चोरी की खबर फैलते ही भुरकुंडा पंचायत से सैकड़ों लोग मरहीधाम पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सुबह करीब आठ बजे दल-बल के साथ पहुंचे गोह थानाध्यक्ष अनिल कुमार दूबे समेत अन्य ने मामले की छानबीन की. इसी बीच लाेगों ने गोह-गया रोड को हमीदनगर मोड़ के पास जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों की सूचना पर पहुंचे एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार ने पहले मंदिर में जाकर छानबीन की और पुजारी विनोद पासवान से भी पूछताछ की. इसके बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत कराया. एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि ग्रामीण हरिवंश सिंह के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मूर्ति चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंदिर के पुजारी से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि मंदिर से चोरी गयीं प्रतिमाएं काले पत्थर की हैं. बाजार में इनकी कीमत का आकलन कर पाना मुश्किल है. राम-जानकी व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरीपरिहार के परसा गांव में हुई घटनादान में मिले नकद 65 हजार भी ले गये चोरपरिहार (सीतामढ़ी) प्रखंड के परसा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली. तीनों मूर्तियां अष्टधातु की थीं. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर डीएसपी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और पुजारी सियाराम दास व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. तीनों मूर्तियों डेढ़-डेढ़ फुट की थीं. तीनों का कुल वजन 35 किलो था. मंदिर के पुजारी सियाराम दास ने बताया कि रात करीब दो बजे उनकी नींद खुली, तो देखा कि भगवान राम, मां सीता व लक्ष्मण का सिंहासन खाली है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनका कोई परिचित दानस्वरूप में नकद 65 हजार रुपये दे गया था. चोर वह रुपये भी ले गये. 70 साल पुराने मंदिर के पुजारी श्री दास मूल रूप से दरभंगा जिले के रहनेवाले हैं. वे यहां छह वर्षों से हैं. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.2013 में भी हुई थी चोरी चोरों ने 30 मार्च, 2013 को थाना क्षेत्र के लहुरिया गांव स्थित रामजानकी मंदिर से हथियार के बल पर भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों की चोरी कर ली थी. नकद 7300 भी चोर लेकर चले गये थे. चोरी के दौरान अपराधियों ने पुजारी के हाथ-पैर को बांध कर गन्ने के एक खेत में फेंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें