बीइओ बालमुकुंद के पास चार फ्लैट और एक आलीशान मकानसंवाददाता, पटनानालंदा जिला के कराय-परशुराय प्रखंड के बीइओ बालमुकुंद प्रसाद पर निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसा था. बीइओ की संपत्ति खंगालने का काम तकरीबन निगरानी ने पूरा कर लिया है. जांच के दौरान इनके करोड़ों की संपत्ति का पता चला है. पटना के पोस्टल पार्क मोहल्ले में आलीशान तीन मंजिला मकान है, जिसमें वे अपने पिरवार के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी भी सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका हैं. उन्हें भी इस काली कमाई में हिस्सेदार बनाया जा सकता है. इसके अलावा करबिगहिया में आनंद ब्रिज सरोजनी इंक्लेव में दो फ्लैट 301 और 302 के अलावा पुरंदरपुर मोहल्ले के प्रतिमा रीजेंसी में भी फ्लैट नंबर 301 और 302 है. फ्लैट के अलावा बीइओ के पास तीन गाड़ियां भी जब्त की गयी हैं, जिसमें बोलेरो, अाल्टो और मोटरसाइकिल शामिल है. पटना और मसौढ़ी में जो 13 जमीन के फ्लॉट का पता चला है. इसमें पटना के जगतपुरा, दरियापुर, बंगाली टोला के अलावा मसौढ़ी तथा पटना-मसौढ़ी रोड पर फ्लॉट मौजूद हैं. जमीन-फ्लैट के अलावा 24 बैंक खाते जब्त किये गये हैं, जिनमें लाखों रुपये जमा हैं. फिलहाल इनकी गणना की जा रही है. 40 हजार कैश और दो लाख रुपये के गहने भी मिले हैं. बीइओ पर हुई निगरानी की छापेमारी में अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति जमा करने के तमाम पुख्ता सबूत मिले हैं. इन कागजातों की गहन जांच विभाग के स्तर से की जा रही है.
बीइओ बालमुकुंद के पास चार फ्लैट और एक आलीशान मकान
बीइओ बालमुकुंद के पास चार फ्लैट और एक आलीशान मकानसंवाददाता, पटनानालंदा जिला के कराय-परशुराय प्रखंड के बीइओ बालमुकुंद प्रसाद पर निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसा था. बीइओ की संपत्ति खंगालने का काम तकरीबन निगरानी ने पूरा कर लिया है. जांच के दौरान इनके करोड़ों की संपत्ति का पता चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement