23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्नों को समझ कर उत्तर दें

प्रश्नों को समझ कर उत्तर देंपटनाबीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी काफी लग्न से करे. एग्जाम के समय प्रश्न को दो बार पढ़े और उसे अच्छी तरह से समझे. वन थर्ड लिखने के बाद प्रश्न को एक बार अवश्य देख लें. यह बाते खान स्टडी ग्रुप (केएसजी) द्वारा ‘बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी’ विषय पर […]

प्रश्नों को समझ कर उत्तर देंपटनाबीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी काफी लग्न से करे. एग्जाम के समय प्रश्न को दो बार पढ़े और उसे अच्छी तरह से समझे. वन थर्ड लिखने के बाद प्रश्न को एक बार अवश्य देख लें. यह बाते खान स्टडी ग्रुप (केएसजी) द्वारा ‘बीपीएससी की मुख्य परीक्षा की तैयारी’ विषय पर आयोजित सेमिनार में डॉ खान ने कही. उन्होंने कहा कि प्रश्न के डिमांड से उत्तर देना शुरू करे. आप प्रश्न को कैसे समझते हैं यह आपके उपर निर्भर करता है. उत्तर दो मांग रहा है वह दें, इसके साथ-साथ प्रश्न की समाप्ति बेहतर तरीके से करे. दो प्वाइंट कर लिखे, लेकिन प्रश्न की समाप्ति बेहतर से करें. एक भाद या दो भाद में उत्तर लिखने के बाद प्रश्न जरूर देख लें. इसके साथ उन्होंने परीक्षा की तैरायी संबंधि मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया. डॉ खान ने सामान्य अध्ययन के महत्व पर विशेष बल दिया. इसके साथ सुविस्तृत अध्ययन पर जोर दिया. सामान्य अध्ययन की प्रकृति बहुत सांकेतिक है और यहां एक अच्छे परामर्शदाता की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. आजकल व्यक्तिगत प्रयास में विषयों के तायारी के लिए जानकारियों का इकट्ठा करना बहुत कठिन हो गया है. परीक्षा में उन्हें सूचना के अलावा एक समर्पित दिश-निर्देशों की जरूरत होती है. उन्होंने तैयारी के बारे में मॉड्यूल बेस्ड टीचिंग और प्रूफ ऑफ डिलिवरी को विस्तार से बताया. वहीं केएसजी बीपीएससी मुख्य परीक्षा 2016 के लिए पटना में 22 दिसंबर से कोर्स प्रारंभ करने जा रही है. पटना में स्टूडेंट्स को परामर्श देने के लिए केएसजी दिल्ली से शिक्षकों की टीम को पटना भेजती है. इस दौरान स्टूडेंट्स ने डॉ खान से सवाल-जवाब भी दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें