अपने सपने को जी रहा हूं-जतिन शर्मालाइफ ओके के सीरियल जाने क्या होगा रामा रे में इन दिनों राजू के किरदार में नजर आ रहे जतिन शर्मा इस सीरियल का हिस्सा बनकर खुश हैं क्योंकि वह हमेशा से यूथ को कनेक्टेड शो ही करना चाहते हैं. सास बहू वाले शोज उन्हें नहीं भाते हैं. उन्होंने उर्मिला कोरी से की खास बातचीत. अब तक का रिस्पांस कैसा मिल रहा है? अच्छा मिल रहा है. लोगों को मेरा किरदार पसंद आ रहा है. कइयों का कहना है कि आम टेलीविजन धारावाहिकों से इस शो का कांसेप्ट अलग है और मेरा रोल भी. मैं टिपिकल हीरो की बजाय रियल किरदारों को ज्यादा पसंद करता हूं. इन्हीं वजह से मैं इस शो से जुड़ा. यह शो बुराई को खत्म करने का संदेश देता है, लेकिन बोरिंग नहीं, मनोरंजन तरीके से.ये सीरियल बुराई को खत्म करने की बात करता है रियल लाइफ में क्या आप अपनी किसी बुराई को खत्म करना चाहते हैं?हम सभी में थोड़ी बहुत खामियां हैं, कई बार हमने सिंग्नल तोड़ा होगा और पुलिस वाले को पैसा देकर आगे बढ़ गये होंगे. मैंने भी किया है, लेकिन ऐसा करके हम कहीं न कहीं पुलिस वाले को रिश्वत के लिए और बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा भी हम कई छोटी छोटी गलतियां डे टू डे लाइफ में करते हैं. मैं उन्हें ही खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं.इस सीरियल में आपके साथ सुप्रिया पाठक भी हैं, उनके साथ काम करने का अब तक का अनुभव कैसा रहा?महान कलाकार की यही पहचान होती है कि वह सामने वाले को इसका एहसास तक नहीं होने देते हैं. सुप्रिया जी उन्हीं में से एक हैं. वह सेट पर बहुत ही सहज रहती हैं. लगता ही नहीं कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस हमारे साथ मौजूद हैं. उनकी मौजूदगी ही हम सब को बहुत कुछ सीखा जाती है. वह हमें प्रोत्साहित करने के हमेशा बहुत सारी अच्छी अच्छी बातें बोलती हैं.यह आपका पहला सीरियल है, जिसमें आप लीड भूमिका में हैं. क्या शो की सफलता का ज्यादा प्रेशर होता है?प्रेशर के बारे में नहीं सोचता. मैं तो अपने सपने को जी रहा हूं. चार साल से मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था. एक्टिंग के लिए मैंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. क्योंकि मुझे लोगों के सामने परफॉर्म करने में मजा आने लगा था. जब मैं संघर्ष कर रहा था, उस वक्त कई लोगों के कहा कि मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में छोड़कर बहुत बड़ी गलती की, लेकिन मुझे इसका कभी अफसोस नहीं हुआ, क्योंकि मैं अपने सपने को जीना चाहता था.
BREAKING NEWS
अपने सपने को जी रहा हूं-जतिन शर्मा
अपने सपने को जी रहा हूं-जतिन शर्मालाइफ ओके के सीरियल जाने क्या होगा रामा रे में इन दिनों राजू के किरदार में नजर आ रहे जतिन शर्मा इस सीरियल का हिस्सा बनकर खुश हैं क्योंकि वह हमेशा से यूथ को कनेक्टेड शो ही करना चाहते हैं. सास बहू वाले शोज उन्हें नहीं भाते हैं. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement