22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब की तसवीर बदलें

गुरु पर्व. डीएम ने 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर अधिकारियों काे िदया टास्क पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350 वीं जयंती के पहले पटना साहिब की तसवीर बदलने के लिए सभी अधिकारियों को टास्क दे दिया गया है. सभी जरूरी निर्माण कार्य समय से पूर्व करने के लिए अपनी पूरी क्षमता के […]

गुरु पर्व. डीएम ने 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर अधिकारियों काे िदया टास्क
पटना : श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350 वीं जयंती के पहले पटना साहिब की तसवीर बदलने के लिए सभी अधिकारियों को टास्क दे दिया गया है. सभी जरूरी निर्माण कार्य समय से पूर्व करने के लिए अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने के लिए कहा गया है़
साथ ही समारोह में आनेवाले सभी आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्था की जायेगी ताकि वे बिहार की अच्छी छवि लेकर जायें. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब सहित कंगन घाट एवं बाल लीला स्थल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश जारी किया.
गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350 वीं जयंती के अवसर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान बुधवार को डीएम ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब के आसपास कंगन घाट, बाललीला गुरुद्वारा, गुरु के बाग की सड़क पर पड़नेवाले बिजली के तार को शीघ्र टाइट करायें और आवश्यकतानुसार नये तार लगायें. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम, पटना सिटी अंचल महत्वपूर्ण सड़कों पर नालों की मरम्मत एवं उसे ढंकने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी सभी महत्वपूर्ण पथों पर अतिक्रमण हटाते हुए उसके चौड़ीकरण के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध करवायेंगे.
पथ निर्माण विभाग करायेगा चौड़ीकरण : पथ निर्माण विभाग इन संपर्क पथों के चौड़ीकरण का काम जल्द ही प्रारंभ करेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि निविदा पूरी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
निविदा के बाद शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा. जिला स्तर से अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम को वरीय नोडल पदाधिकारी बनाते हुए कहा गया है कि वे अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी एवं सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए साप्ताहिक रूप से निर्माण कार्य की समीक्षा करें. नियमित निरीक्षण से काम में तेजी आयेगी.
चौकशिकारपुर आरओबी का भी निरीक्षण किया : डीएम ने पटना सिटी के चौकशिकारपुर आरओबी का भी निरीक्षण किया. आरओबी निर्माण की धीमी प्रगति पर क्षोभ व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि -व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष कार्यक्रम, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, पटना सिटी व सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें