तीन पिस्तौल व 195 गोलियां बरामद, आरोपित पटना के विग्रहपुर का निवासी पप्पू कुमार
बाढ़ : पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एनएच 31 पर बेली हाइस्कूल के पास छापेमारी कर बाइक सवार हथियार तस्कर को नाइन एमएम की तीन पिस्तौल व 195 गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
कार्रवाई बुधवार की दोपहर की गयी. इस दौरान हथियारों के सौदागरों के बड़े सिंडिकेट के खुलासा होने की संभावना है. हथियार तस्कर की पहचान पटना के विग्रहपुर निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गयी है, जिससे इस गिरोह में शामिल उसके साथियों का खुलासा होने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार हथियार तस्करी की सूचना मिलने पर एएसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में बाढ़ पुलिस की टीम गठित की गयी थी.
पुलिस ने बेली हाइस्कूल के पास सघन जांच की. इस दौरान बाइक नंबर बीआर01 बीजी 8182 पर सवार होकर पप्पू पहुंचा, जो पुलिस की गिरफ्त में फंस गया. पप्पू बरामद हथियार लेकर हथिदह से पटना निवासी प्रोपर्टी डीलर उमेश यादव उर्फ बाबा को सप्लाइ करने जा रहा था.
उक्त हथियार पप्पू को मुंगेर जिले के खड़गपुर निवासी प्रभाकर कुमार ने दिया था. उसकी बाइक में बड़े ही शातिराना अंदाज से बैटरी व मशीन टूल्स की जगह पर तीन नाइन एमएम की पिस्तौल व 195 गोलियां छुपाई गयी थीं.पुलिस को अंदेशा है कि इस हथियार का इस्तेमाल प्रोपर्टी डीलर द्वारा जमीन कब्जा करने को लेकर किया जाना था.
ग्रामीण एसपी ललित मोहन प्रसाद ने बताया कि अपराधी ने पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक के नंबर प्लेट पर भी छेड़छाड़ की थी. वहीं, एक पिस्तौल में पांच गोलियां लोडेड थी. पिस्तौल पर मेड इन इटली की मुहर है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.