21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सगे भाईयों की हत्या से पूर्व रची गयी गहरी साजिश

दो सगे भाईयों की हत्या से पूर्व रची गयी गहरी साजिश हत्यारों ने अपने परिवार की महिलाओं वच्चों के साथ ही सारा सामान पहले ही हटा दिया था फुलवारीशरीफ ़ परसा बाजार के मुकीमपुर में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद नामजदों के घरों जब छापेमारी करने गयी पुलिस टीम तो सभी फरार मिले. […]

दो सगे भाईयों की हत्या से पूर्व रची गयी गहरी साजिश हत्यारों ने अपने परिवार की महिलाओं वच्चों के साथ ही सारा सामान पहले ही हटा दिया था फुलवारीशरीफ ़ परसा बाजार के मुकीमपुर में दो सगे भाइयों की हत्या के बाद नामजदों के घरों जब छापेमारी करने गयी पुलिस टीम तो सभी फरार मिले. घर की महिलाएं , बच्चे के साथ ही घर के सारे कीमती सामान, कपड़े तक गायब थे. इसे देख लगता है की हत्यारों ने घटना की साजिश रचने के बाद अपने पूरे परिवार को किसी महफूज जगह शिफ्ट कर दिया था. इसका खुलासा देर रात परसा बाजार थानेदार प्रेम राज चौहान ने किया .थानेदार ने बताया की रामजन्म सिंह और सुशील सिंह के परिवार के बीच पुस्तैनी जमीन का विवाद करीब पंद्रह -बीस वर्षों पूर्व से चला आ रहा है . इसी विवाद में दो वर्ष पूर्व सुशील सिंह की हत्या कर दी गयी थी. सुशील की हत्या में रामजन्म सिंह को जेल भेजा गया. सुशील की हत्या के प्रतिशोध में ही उसके बेटे संतोष यादव ने अपने चचेरे भाई प्रदीप यादव और बबलू यादव को गलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया . पुलिस नामजद संतोष यदव के घर छापेमारी करने गयी तो वहां कोई नहीं मिला.घर के सदस्यों के साथ ही सारा सामान गायब देख पुलिस टीम को समझते देर नही लगी की दोनों भाइयों की हत्या से पूर्व पूरी साजिश रची गयी थी . नामजद हत्यारे जानते थे की इस घटना के बाद पुलिस उन्हें दबोचने के लिए परिवार की महिला सदस्यों को हिरासत में लेकर दवाब बनाएगी | इससे बचने के लिए ही डबल मर्डर के आरोपी संतोष यादव ने अपने घर की महिलाओ के साथ ही सारा सामान पहले से ही हटा दिया था | पुलिस दोनों सगे भाईयों के हत्यारों की तलाश में पुलिस कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है |

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें