पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनअगलगी में आधा दर्जन झोपड़ी जला प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में नहर के समीप कच्ची बाग में स्लम बस्ती में मंगलवार की रात आधा झोपड़ी मेंे आग लग गयी. अगलगी की खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुुंची, हालांकि बस्ती के लोगों ने ही सक्रियता दिखाते हुए आग को बुझा दिया. बताया जाता है कि आग तापने के दरम्यान उठी चिंगारी से आग लग गयी. जिसमें जामून मांझी, सिंटू मांझी, संतोष, बीरू, सोनू मांझी की झोपड़ी में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये की संपति जल गयी. पुलिस ने बताया कि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन संभावना है कि आग तापने के दरम्यान उठी चिंगारी से यह घटना घटी है. पाकेटमारी करने में महिला गिरफ्तार प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना साहिब स्टेशन पर रेल पुलिस ने पाकेटमारी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर जमालपुर रेल पुलिस के हवाले किया है. थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि जमालपुर में पाकेटमारी कर महिला ट्रेन से आ गयी थी. जिसे सूचना के आधार पर पटना साहिब स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला चितरंजन की छग्गु देवी है. उसे महिला पुलिसकर्मी के साथ जमालपुर रेल पुलिस के पास भेजा गया है. बोरिंग हुआ चालू प्रतिनिधिपटना सिटी. वार्ड संख्या 58 के बड़ी पटनदेवी कालोनी स्थित जलापूर्ति पंप की गड़बड़ी को दूर कर बुधवार की शाम चालू कर दिया गया. बताया जाता है कि बीते दो दिनों से उक्त बोरिंग खराब था, जिस कारण लोगों को पानी की समस्या झेलना पड़ रहा था, हालांकि बोरिंग के चालू होने के बाद लोगों को राहत मिली है. उक्त बोरिंग की खराबी से बड़ी पटनदेवी, गड़हा पर, चैलीटाड़, महाराजगंज, भद्र घाट, दुर्गा चरण लेन समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या कायम थी. दुकान में चोरीप्रतिनिधिपटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के विष्णु मार्केट में स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान से लगभग 50 हजार रुपये की बिंदी चोरी हो गयी है. पीडि़त दुकानदार रोहित ने बताया कि दुकान ताला तोड़ चोरों ने बिंदी की चोरी की है. चोरी की घटना को लेकर मंडी के दुकानदारों में आक्रोश कायम है. स्टूडेंट व बस्ती के लोगों में झड़प व फायरिंग पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया प्रतिनिधिपटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के समीप में स्लम बस्ती के युवकों व छात्रों के बीच बुधवार की दोपहर में झड़प हो गये. इस दरम्यान दोनों पक्ष में मारपीट की भी घटना हुई. चर्चा है कि हंगामा के दरम्यान कुछ लोगों ने फायरिंग भी की गयी है. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना के इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार इस दरम्यान फैलाने के लिए पटाखा फोड़ा है. सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिसकर्मियों की माने तो स्लम बस्ती के बच्चों द्वारा छात्रावास के कैपस में खेलने के दरम्यान विवाद हो गया था. इसी के बाद बस्ती के लोग लाठी डंडा लेकर कुछ छात्रों को पकड़ मारपीट करने प्रयास किया, इसी बात को हुए विवाद में बढ़ गया. छात्रावास के छात्र भी आ गये और दोनों पक्षों में तनातनी हो गयी. हालांकि हंगामा व तनातनी की खबर सुन मौके पर बहादुरपुर थाना प्रभारी देव कुमार पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. हालांकि दोपहर की इस घटना के बाद देर शाम फिर दोनों पक्षों में आपस में तनातनी हो गयी. इसी बीच पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि तनातनी के माहौल को देखते हुए वहां पर पुलिस चौकसी बढ़ा दिया गया है. प्रमुख खबरों की सूची-झोला में रखा मिला नवजात, निक्कू में भरती -पानी निकासी, सड़क व बिजली पर होना है कार्य : जिलाधिकारी,मत्था टेक लिया गुरुघर का आशीष -गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहीदी पर्व पर सजा दीवान -सेतु व एनएच पर वाहनों का दबाब, टूट रही रफ्तार -छात्रों व बस्ती के लोगों में झड़प फायरिंग -अगलगी में आधा दर्जन झोपड़ी जला -पाकेटमारी करने में महिला गिरफ्तार -दुकान में चोरी-बोरिंग हुआ चालू -धान अधिप्राप्ति में लाये तेजी, गायब मिले पदाधिकारी -छह घंटे गुल रहे छह फीडर की बिजली -दबंगों ने किया गेहूं का फसल नष्ट -अस्पताल में रोगियों का नहीं होता उपचारभाजपा का प्रदर्शन, फूंका पुतला-मंगल तालाब में फैली गंदगी -अवैध शराब की 238 बोतल जब्त
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनअगलगी में आधा दर्जन झोपड़ी जला प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में नहर के समीप कच्ची बाग में स्लम बस्ती में मंगलवार की रात आधा झोपड़ी मेंे आग लग गयी. अगलगी की खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुुंची, हालांकि बस्ती के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement