22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन बाइक चोर की पिटाई पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के पास से स्कूटी चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने खदेड़ कर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल गेट के पास पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया […]

पटना सिटी की खबरें तीन बाइक चोर की पिटाई पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के पास से स्कूटी चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने खदेड़ कर नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल गेट के पास पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक फतुहा के समरपुरा निवासी धीरज मल्लिक है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है. बच्चों में बांटे गरम कपड़े पटना सिटी. नून के चौराहा स्थित मदरसा गुलशन इब्राहिम में मंगलवार को बच्चों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया गया. मौलाना रोशन एहसान बरकाती ने गरम कपड़े बच्चों में बांटे. मौके पर डॉ इमामुल इस्लाम, मो हनीफ शेख, शाह फैजुर रहमान, डॉ इकबाल अहमद, मो मसरुर आलम, मो शहनवाज व मो फहद समेत अन्य उपस्थित थे. अलाव की हो व्यवस्थापटना सिटी. जन विकास मोरचा की बैठक ललन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था किये जाने की मांग की. बैठक में अजय आजाद, डॉ शिव बालक यादव, प्रिंस आर्य, डॉ विनोद कुमार, बैद्यनाथ यादव, सुनील गुप्ता, राजू यादव, सुरेश प्रसाद, अनुपमा गुप्ता व शैलेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. अंगदान से बचाएं जीवनपटना सिटी. अंगदान जीवन का सर्वोत्तम दान है. इससे दूसरे का जीवन बचता है. यह बात प्रेमयूथ फाउंडेशन की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान में कही गयी. अभियान में मुख्य सेवक दिलीप कुमार, डॉ रामाशीष प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, डॉ दिनेश कुमार चंचल, रोहित कुमार, आनंद कुमार, अंकित, आलोक राज, दिनेश आदि शामिल हुए. अस्पतालों में एंटी रैबिज दवा उपलब्ध हो पटना सिटी. सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबिज दवा उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की गयी है. सम्राट अशोक युवा अस्मिता मंच के सदस्यों की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष गोपी कृष्ण कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनएमसीएच व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में दवा उपलब्ध कराने की मांग की गयी. बैठक में याकूब जाफरी, सन्नी कुमार, शिवांगी देवी, सुजीत कुमार, ललित गुप्ता आदि उपस्थित थे. पांच घंटे बंद रहे छह फीडर, पानी के लिए हाहाकार33 हजार के हाइटेंशन लाइन में आयी गड़बड़ी पटना सिटी. पावर सबस्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार व मालसलामी सबस्टेशन से जुड़े दो फीडरों की बिजली मंगलवार को लगभग पांच घंटे तक बंद रही. इस कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा. दरअसल मामला यह है कि सबस्टेशन में आनेवाली 33 हजार की हाइटेंशन लाइन सिटी फीडर का स्पोटिंग क्लैम अगमकुआं आइडीएच क्वार्टर के समीप में खराब हो गया. इस वजह से दोपहर लगभग दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली गुल रही. गड़बड़ी की वजह से सबस्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार फीडरों खाजेकलां, झाऊगंज, काली स्थान व पटना साहिब व मालसलामी सबस्टेशन से जुड़े मारुफगंज व मारुफगंज एक फीडर की बिजली बंद थी. इधर, तीन दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली बंद रहने के कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा था. दूसरी ओर, गायघाट सबस्टेशन से जुड़े गायघाट व त्रिपोलिया फीडरों की बिजली भी दोपहर 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक बंद रही. इस दरम्यान करंट ट्रांसफाॅर्मर को बदलने का कार्य किया गया. बंद रहेगी सात फीडर की बिजलीप्रतिनिधिपटना सिटी. पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार व मालसलामी सब स्टेशन से जुड़े दो फीडर की बिजली बुधवार को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस दरम्यान मेटनेंस कार्य कराया जायेगा. इधर एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर की बिजली सुबह दस बजे से तीन बजे तक बंद रख रेल पोल लगाने का कार्य कराया जायेगा. झोला काट उड़ाये डेढ़ लाख रुपये प्रतिनिधिपटना सिटी. रिटायर्ड रेलकर्मी से बैंक में रुपये निकालने के बाद झोला काट डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये है. पीडि़त ने अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस दर्ज शिकायत में जांच पड़ताल की बात कह रही है. घटना के संबंध में पीडि़त रेलकर्मी मो. तौकिद ने बताया कि वो बेटी की शादी के सिलसिले में भूतनाथ रोड स्थित एसबीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद पास बुक अपडेट करा, जब बाहर आये, तो देखा कि झोला कटा है और रुपये गायब है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है. गैस सिलिंडर रिसने से लगी आग, 50 हजार की संपति राखपति-पत्नी आग बुझाने में जख्मी प्रतिनिधिपटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के पार पोखरा निवासी दशरथ साह के मकान में मंगलवार की शाम गैस रिसने से आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में 20 हजार रुपये नगद व 30 हजार रुपये से अधिक का सामान जल गया. जबकि आग बुझाने के क्रम में रंजीत कुमार व उसकी पत्नी सुकन्या देवी मामूली रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में पीडि़त ने बताया कि पत्नी सुकन्या चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा को जलाया, इसी दरम्यान सिलिंडर रिसने की स्थिति में आग पकड़ लिया. हालांकि कमरे में रहे पति आग बुझाने पहुंचे, जिस क्रम में दोनों पति-पत्नी मामूली रूप से जख्मी हो गये. पीडि़त के अनुसार बेटी की शादी के लिए रखे 20 हजार रुपये व घरेलु सामान जल गया. अगलगी की घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये और आग को बुझाया. सूचना पाकर फायर यूनिट व पुलिस भी मौके पर पहुंची. पंजाब के मुख्यमंत्री आयेगे 18 को तख्त साहिबप्रतिनिधिपटना सिटी. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बादल व केंद्रीय मंत्री खाद्य प्रसंकरण हर सीमरत कौर 18 दिसंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब आयेगी. इसकी जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों के साथ शताब्दी गुरुपर्व के सिलसिले में बातचीत होगी. बराती से मारपीट में जोड़ पुलिस के अनुसार खाना खिलाने के दरम्यान चटनी गिरने पर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट हुई. इस घटना में लगभग ढाई लाख रुपये के गहने गायब होने की शिकायत दर्ज करायी है. प्रमुख खबरों की सूची-सरकारी योजना कब जमीं पर उतरेगी शताब्दी गुरुपर्व में बचे एक साल, 2017 के जनवरी में आयोजन -एसडीओ ने की बैठक, स्थल निरीक्षण भी-बराती से मारपीट, आधा दर्जन जख्मी गहनों का बैग व मोबाइल गायब -पांच घंटे बंद रहे छह फीडर की बिजली-बंद रहेगी सात फीडर की बिजली-झोला काट उड़ाये डेढ़ लाख रुपये -पंजाब के मुख्यमंत्री आयेगे 18 को तख्त साहिब-गैस सिलिंडर रिसने से लगी आग, 50 हजार की संपति राख-668 बोतल देसी शराब जब्त -शहीदी पर्व परअखंड कीर्तन से निहाल हुई संगत-सेतु व एनएच पर वाहनों का रहा दबाव, टूटी रफ्तार -गरीबों की सेवा धर्म है : नंदकिशोर -बाइक चोर की पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें