22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 दिसंबर से 15 फरवरी तक माले का सदस्यता अभियान

पटना : केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ माले देश भर में आंदोलन करेगा. पार्टी 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की 17 वीं बरसी को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए 18 दिसंबर से 15 फरवरी तक सीमाबद्ध सदस्यता विस्तार व नवीनीकरण अभियान चलाया जायेगा. पार्टी […]

पटना : केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ माले देश भर में आंदोलन करेगा. पार्टी 18 दिसंबर को विनोद मिश्र की 17 वीं बरसी को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए 18 दिसंबर से 15 फरवरी तक सीमाबद्ध सदस्यता विस्तार व नवीनीकरण अभियान चलाया जायेगा. पार्टी की तीन दिवसीय केंद्रीय कमिटी की बैठक में निर्णय लिया गया.
बैठक में देश में लोकतंत्र व लोकतांत्रिक संस्थाओं पर तेज होते हमले पर चिंता व्यक्त की गयी़ माले नेताओं ने कहा कि देश में फासीवादी ताकतों द्वारा देश की साझी-संस्कृति को तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इतिहास से लेकर शिक्षा-संस्कृति पर हमले व संस्थाओं के भगवाकरण के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का निर्णय किया गया़ पार्टी सदस्यता व ढांचे के विस्तार के अलावा जनसंगठन के मोर्चे के भी विस्तार की योजनायें ली जा रही है.
खासकर ठेका-मानदेय कर्मियों, छात्र-नौजवानों की बड़ी संख्या को संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया है़ बैठक में नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार जनता के सवालों पर काम करे़ 2005 में भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार बिहार की सरकार में आए थे,तो पहला काम अमीरदास आयोग को भंग करने का किया था. पार्टी भूमि सुधार, बटाईदारों, किसानों के रजिस्ट्रेशन , भोजन अधिकार, वास-आवास का अधिकार आदि सवालों पर विधानसभा के अंदर व बाहर संघर्ष तेज करेगी.
पत्रकारों को माले की पोलित ब्यूरो कविता कृष्णन, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा व केंद्रीय कमिटी सदस्य रामेश्वर प्रसाद ने बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन पर बैठक में सहमति बनी है़ 59 सदस्यों वाली केंद्रीय कमिटी की बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से वरिष्ठ माले नेता भाग ले रहे हैं.
बैठक में महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो के सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य,प्रदेश सचिव कुणाल, उत्तरप्रदेश के सचिव रामजी राय, कविता कृष्णन, तमिलनाडु से कुमारस्वामी, वी शंकर, बांगर राव, उड़ीसा से युद्धिष्ठर महापात्रा, असम से रूबुल शर्मा, बंगाल से कार्तिक पाल, राजस्थान से महेन्द्र चौधरी, दिल्ली से रवि राय, राजीव डिमरी, स्वप्न मुखर्जी, पंजाब से गुरूमीत सिंह, उत्तराखंड के राजा बहुगुणा, मीना तिवारी, कृष्णा अधिकारी, प्रभात कुमार चौधरी, प्रतिमा इंगपी, सरोज चौबे, रामजतन शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद सिहत अन्य नेता शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें