28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोली की जगह निकली अरथी, पति ने दी अंतिम विदाई

टेका बिगहा गांव की घटना शादी के बाद सुबह में बिगड़ी तबीयत, दुल्हन ने तोड़ा दम बख्तियारपुर : अभी शादी समारोह की खुशी खत्म भी नहीं हुई थी कि अचानक दुल्हन की मौत की खबर ने जश्न को मातम में बदल दिया. घटना प्रखंड के टेका बिगहा गांव की है. जानकारी के अनुसार रविवार की […]

टेका बिगहा गांव की घटना शादी के बाद सुबह में बिगड़ी तबीयत, दुल्हन ने तोड़ा दम
बख्तियारपुर : अभी शादी समारोह की खुशी खत्म भी नहीं हुई थी कि अचानक दुल्हन की मौत की खबर ने जश्न को मातम में बदल दिया. घटना प्रखंड के टेका बिगहा गांव की है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात सोनी और दयानंद की शादी रस्मों-रिवाज से संपन्न हुई. शादी संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह विदाई के पहले अचानक दुल्हन की तबीयत बिगड़ गयी. उसके परिजन व रिश्तेदार उसे डॉक्टर के पास ले गये. जहां चिकित्सा के दौरान ही दुल्हन ने दम तोड़ दिया.
मां-बाप का हाल बुरा
इस अनहोनी घटना की खबर सुनते ही मृतका सोनी के पिता रविंद्र सिंह, मां-बहन व भाई का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना के गवाह बने नया टोला बरियारपुर निवासी दूल्हा दयानंद, उसके पिता विंदा राय सहित समस्त वर पक्ष के लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गयी.
कुछ ही पल पहले अग्नि को साक्षी मान कर साथ जीने व मरने की कसमें खानेवाले दयानंद के आंसू छुपाये नहीं छुप रहे थे. इस दर्दनाक घटना के बाद ससुरालवालों ने अपनी बहू की डोली के बजाय अरथी उठायी और गंगा घाट पहुंचे. अपने वैवाहिक जीवन के सुनहरे सपने संजोये दयानंद ने लाल जोड़े में सजी सोनी को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें