पटना: गांधी मैदान में बुधवार को हुई राजद की परिवर्तन रैली में पार्टी के सभी नेताओं के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. भीड़ को सरकार के खिलाफ आक्रोश की संज्ञा देते हुए राजद नेताओं ने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. थानों से लेकर प्रखंड कार्यालयों में घूसखोरी का बोलबाला है. बिना रिश्वत दिये कोई काम नहीं हो रहा है. पंचायतों के प्रतिनिधि अधिकारविहीन हो गये हैं. लूट की खुली छूट है.
हत्या, डकैती, अपहरण व अन्य आपराधिक घटनाओं का बोलबाला है. अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति सहित सभी वंचित तबके का बुरा हाल है. राज्य में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हो रहा है. हजारों ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. राजद इसकी लड़ाई लड़ेगा और सत्ता में आने पर इसे प्राथमिकता दी जायेगी. घर-घर में बिजली की सुविधा पहुंचायी जायेगी. आर्सेनिक व फ्लोराइड मुक्त पानी की व्यवस्था की जायेगी. एनआरएचएम, मनरेगा आदि केंद्र प्रायोजित योजनाओं में भारी लूट होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को छह, चार व दो लेन सड़क दिये जाने की लड़ाई लड़ी जायेगी. विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब विरोधी है.
इस चिलचिलाती धूप में रैली में आने का साहस बिहार की जनता ने किया है. रैली की आलोचना करनेवाले दलों को चुनौती देते हैं कि वे अकेले अपने दम पर इतनी भीड़ जुटा लें. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि इस सरकार में जो हक मांग रहा है, उसकी पिटाई की जा रही है. सरकार को आम लोगों की परवाह नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन ने कहा कि गांधी मैदान में आये लोगों ने यह दिखा दिया है कि इस सरकार के दिन अब लद गये हैं और उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि यह सरकार मीडिया के बल पर टिकी है. यह रैली बिहार में सत्ता परिवर्तन का गवाह बनेगी. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ठेका के भरोसे चल रही है. शिक्षक से लेकर डॉक्टर तक ठेका पर बहाल किये जा रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार में सबसे शर्मनाक घटना सामूहिक बलात्कार हो रहे हैं. शुचिता, संस्कृति को मजाक बना दिया गया है. एक भी उद्योग नहीं लगे. लोगों से एकजुट करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया जाये.
पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि सुशासन की आड़ में कुशासन का बोलबाला है. विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल होने से कोई नहीं रोक सकता. 90 महीने की इस सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. भ्रष्टाचार व अफसरशाही का बोलबाला है. पूर्व मंत्री वीणा शाही ने कहा कि अत्याचार, भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जनता ने गांधी मैदान में जुट कर अपनी एकजुटता दिखा दी है.
बिहार की जनता बधाई की पात्र है . पूर्व सांसद रामदेव भंडारी ने कहा कि इस सरकार ने गरीबों की ताकत छीन ली. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. पूर्व मंत्री पीतांबर पासवान ने कहा कि लोग परेशान हैं. चौतरफा त्रहिमाम की स्थिति है.
पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद ने कहा कि इस राज में अतिपिछड़ों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. पूर्व विप सदस्य आजाद गांधी ने कहा कि इस सरकार में सबों को ठगा गया. प्रदेश राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रेमा चौधरी ने कहा कि यह सरकार लाठियां बरसाने में अव्वल है. रैली में झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, प्रतिमा कुशवाहा, अशोक सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये.