पटना: राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि परिवर्तन रैली ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रैली को सफल बनाने के लिए जनता बधाई की पात्र है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रो गुलाम गौस ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया है. सत्ता में बैठे लोगों को समझ लेना चाहिए कि अब उनकी विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गयी/ विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी ने कहा कि आज की रैली ने यह साबित कर दिया है कि झूठ की खेती ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती है.
पूर्व सांसद विजय कृष्ण, बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रवक्ता रणधीर कुमार यादव, महासचिव प्रदीप मेहता, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, पीके चौधरी, महासचिव चितरंजन गगन, कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवचंद्र राम, महासचिव अमिताभ ऋतुराज,प्रवक्ता रण विजय साहू, प्रदेश राजद के महासचिव भूपाल भारती, पार्टी नेता प्रमोद कुमार सिन्हा, सनोज यादव, त्रिभुवन यादव, निराला यादव, अरुण कुमार यादव, भाई अरुण, शंकर पटेल, मनीष गुप्ता बमबम राय, विधान पार्षद मिश्री लाल यादव, विधायक भाई दिनेश, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार राय, भाई वीरेंद्र, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक ललन पासवान, कृष्णा ठाकुर, पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, सुरेंद्र कुमार उर्फ मुखिया जी, राजेश पाल, बल्ली यादव, प्रमोद यादव, सुरेश यादव, गुलाम रब्बानी, डॉ होदा, मिथिलेश कुंदन कुमार मेहता, डॉ विजय कुमार वैद्य में सफलता के लिए बधाई दी.