22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ट की गयी फोटो अब ट्विटर पर छोटी नहीं होगी

पोस्ट की गयी फोटो अब ट्विटर पर छोटी नहीं होगीमाइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आप किसी भी साइज को फोटो शेयर कर सकते हैं. इससे पहले ट्विटर अपलोड किए गए फोटो को छोटा करके टाइमलाइन पर दिखाता था. हालांकि इस फीचर से कई लोगों को परेशानी भी हो सकती है क्योंकि अब ट्विटर के टाइमलाइन […]

पोस्ट की गयी फोटो अब ट्विटर पर छोटी नहीं होगीमाइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आप किसी भी साइज को फोटो शेयर कर सकते हैं. इससे पहले ट्विटर अपलोड किए गए फोटो को छोटा करके टाइमलाइन पर दिखाता था. हालांकि इस फीचर से कई लोगों को परेशानी भी हो सकती है क्योंकि अब ट्विटर के टाइमलाइन पर कंटेंट कम और फोटो ज्यादा दिखाई देंगी.इससे पहले ट्विटर टाइमलाइन पर छोटी फोटो डिस्प्ले होती थी, पर क्लिक करने पर वह अपने असली साइज में दिखती थी. ट्विटर ने अपने ब्लॉग में फोटो पोस्ट करके इस नये फीचर के बारे में बताया है. ब्लॉग में यह भी लिखा गया है कि इस नये फीचर से ट्विटर और भी बेहतरीन होगा और यूजर्स अपने मनचाहे फोटो इस पर पोस्ट कर सकेंगे.गौरतलब है कि जैक डोर्सी ने ट्विटर के स्थाई सीईओ बनने के बाद कई बदलाव करने शुरू किए हैं जिनमें Subtweet शब्द का ट्रेडमार्क हासिल करना भी शामिल है.ट्विटर ने अब इन सब बातों को ध्यान में रखकर तस्वीरों को उनके असली साइज में ही शेयर करने की सविधा दे दी है. इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को ट्विटर के टाइमलाइन को ज्यादा स्क्रोल करना होगा, क्योंकि जितनी बड़ी फोटो होगी, वे टाइमलाइन का उतना ही हिस्सा घेरेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें